Madhubani News: जीविका दीदी निकलीं पैदल, बेमियादी हड़ताल का अल्टीमेटम। जहां, खुटौना में मंगलवार को बाबा वैदेही स्थित धूनी वन से लेकर खुटौना प्रखंड मुख्यालय तक हजारों की संख्या में जीविका दीदियों ने बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले पैदल मार्च निकाला। यह प्रदर्शन 10 सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया।
इसमें दीदियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। प्रदर्शन के दौरान दीदियों ने खुटौना जीविका प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक और ग्रामीण बैंक मैनेजर की ओर से उन्हें दी जा रही झूठी नोटिस और कानूनी कार्यवाही की धमकियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने की अपील की।
मार्च के अंत में जीविका दीदियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीश चंद्रा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने झूठे नोटिस और लीगल धमकियों को तत्काल बंद करने की मांग की। दीदियों का कहना है कि इस प्रकार की धमकियां उनके कामकाज और आजीविका पर गंभीर असर डाल रही हैं, और वे मानसिक रूप से परेशान हैं।
ज्ञापन सौंपने के बाद बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह हड़ताल और व्यापक रूप ले सकती है। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।