Madhubani News (झंझारपुर) | शुक्रवार को आरएस थाना क्षेत्र के हरभंगा मक्करी मुसहरी के समीप ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर टाटा 407 वाहन से हरभंगा गांव में व्यवसायी के यहां सीमेंट अनलोड कर वापस लौट रहा था।
टाटा 407 के ऊपर चढ़ा मजदूर जैसे ही खड़ा हुआ, ऊपर से गुजर रहे बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया। विद्युत स्पर्शाघात से जख्मी मजदूर को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Madhubani News: दरभंगा का रहना वाला था मजदूर
मृतक मजदूर की पहचान दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी कैलाश पासवान के 24 वर्षीय पुत्र ललन पासवान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आरएस थाना प्रभारी अरविंद कुमार दलबल के साथ झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
स्वजन ने बताया –
मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा और परिवार का एक मात्र कमाऊ पूत था। मृतक की शादी नहीं हुई थी, मृतक अपने परिवार के भरण पोषण हेतु मजदूरी करता था।
You must be logged in to post a comment.