झंझारपुर । अनुमंडल विधिक सेवा समिति झंझारपुर के तत्वावधान में आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं न्यायालयों से निर्गत नोटिसों का थानों के माध्यम से ससमय तामिला सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल के थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीजेएम सह समिति के सचिव सुशांत कुमार ने बताया कि न्यायालयों के चिन्हित वादों में नोटिस तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट की नोटिस का तामिला हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है। मालूम हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक और दीवानी वादों जैसे बीमा क्लेम, मापतौल, बिजली, एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, वैवाहिक, श्रम, भूमि अधिग्रहण, जल, राजस्व, किराया, इंजंक्शन आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया जा सकेगा।
बैठक में नगर थानाध्यक्ष राशिद परवेज, भैरवस्थान के एसएचओ रूपक कुमार अंबुज, एसएचओ अंधराठाढी जितेंद्र कुमार साहनी, एसएचओ फुलपरास, एसएचओ लौकहा, एसएचओ लौकही, एसएचओ खुटौना, एसएचओ भेजा, एसएचओ लौकहा ललमनिया समेत कई अन्य मौजूद थे।