
मधुबनी, देशज टाइम्स। मधुबनी के जयनगर और खजौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ वाहन जब्त किए हैं। जयनगर में एसएसबी के अर्राहा और कमला बीओपी के जवानों ने अलग-अलग जगहों से दो बाइक पर लदे 123 लीटर शराब को जब्त किया। उसे जयनगर पुलिस के हवाले कर दिया। थानेदार अमित कुमार ने बताया 123 लीटर शराब जब्त किया गया है। एक शराबी गिरफ्तार किया गया है। वह दुल्लीपट्टी के विजय राम है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, खजौली थाना पुलिस ने जयनगर से खजौली आने वाली मुख्य सड़क में दतुआर गांव के वार्ड नौ स्थित कोसी नहर पुल के पास से 960 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक सेंट्रो कार जब्त की। हालांकि शराब धंधेबाज संजय यादव व कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएसआई राम कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस बल की ओर से दतुआर गांव के वार्ड नौ स्थित मुख्य सड़क से उक्त कार व शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया की शराब धंधेबाज व अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।