फुलपरास। थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मडीहा पंचायत के लकसेना गांव में बीती रात एक शिक्षक के घर में ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख नकद सहित घर में रखे अन्य कीमती समानों की चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार लकसेना गांव निवासी शिक्षक संजय कुमार स्नेही के घर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जिस कमरा में वे लोग सो रहे थे, उस कमरा को बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरा में अलमारी एवं बॉक्स में रखा सामान तोड़कर चोरी का अंजाम दिया।
सुबह जब गृह स्वामी नींद खुली तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। तब उन्होंने दरवाजा को खोलने की कोशिश की लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण वे घर से बाहर नहीं निकल पाए। तब उन्होंने बगल के रूम में सोये हुए घर के अन्य सदस्य को मोबाइल फोन से जगाया और बोला की मेरा रुम का दरवाजा किसी ने बाहर से बंद कर दिया है।
यह बात सुनकर बगल के रूप में सोये हुए व्यक्ति उठा और अपने रूम का दरवाजा खोलने लगी,लेकिन चोरो ने,उस रूम का भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था,तब उन्होंने पड़ोसी को फोन कर बुलाया और घर का दरवाजा खुलवाया तब उन्होंने देखा कि बगल का दो तीन रुम का ताला टुटा हुआ है। घर के सभी समान बिखरा हुआ था और घर के अंदर बड़ा बड़ा बक्सा एवं अलमीरा का ताला तोड़कर उस में रखा हुआ नकद रुपए व लाखों रुपये के अन्य समानों की चोरी कर ली है।
शिक्षक ने सुबह में चोरी की घटना को लेकर मोबाइल फोन से थाना पुलिस को सुचना दिया। इधर चोरी की सुचना मिलने पर थाना पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पँहुच कर घटना का मुआयना किया।और घटना की छानबीन शुरू कर दिया है।
इधर गृह स्वामी शिक्षक संजय कुमार स्नेही ने चोरी का मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन थाना अध्यक्ष को दिया है।और शिक्षक संजय कुमार स्नेही ने कहा कि करीब 12 दिन पहले 6 मई को मेरे चचेरे भाई सुधीर कुमार मंडल के घर में इसी तरह से चोरी हुई थी जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी।जिसमें 30 हजार नगद रूपये और गहना जेवर सहित अन्य समानों की चोरी हुई थी।
शिक्षक संजय कुमार स्नेही ने कहा कि बढ़ रही चोरी की घटना पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रहा है।गांव में 15 दिन के अंदर दो-दो चोरी की घटना से गांव के लोगों में भारी दहशत व्याप्त है।