
मधुबनी गैस एजेंसी डकैती में सनसनीखेज खुलासा! पुलिस ने दिखाई फुर्ती! 1.5 लाख और मोबाइल लूटने वाले गिरोह पर शिकंजा! पुलिस ने पकड़ा अपराधी, हथियार भी मिले। गैस एजेंसी लूट में शामिल अपराधी कट्टा-कारतूस संग गिरफ्तार।@मधुबनी,देशज टाइम्स।
गैस एजेंसी डकैती का मास्टरमाइंड आया गिरफ्त में
गैस एजेंसी डकैती का मास्टरमाइंड दबोचा! पुलिस ने बरामद किए कट्टा, कारतूस और लूट का सामान। कलुआही डकैती कांड: 1 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, बाकी पर छापामारी तेज। डकैती के 3 दिन बाद पुलिस का बड़ा एक्शन! गैस एजेंसी लूट का आरोपी कट्टा संग पकड़ा गया।@मधुबनी,देशज टाइम्स।
कलुआही गैस एजेंसी डकैती का पर्दाफाश, एक अपराधी कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार, तलाश
मधुबनी, देशज टाइम्स। कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में हुई डकैती कांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटना में शामिल एक अपराधी को देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूटा हुआ सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने अन्य फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
कैसे हुई वारदात, क्या हुआ था 28 अगस्त की शाम
जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को शाम करीब 4:30 बजे, पांच अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गैस एजेंसी कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। अपराधियों ने कर्मियों से मारपीट की और 1.5 लाख रुपये नकद एवं दो मोबाइल फोन लूट लिए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद कलुआही थाना कांड संख्या-152/25 (धारा 310(2) BNS) दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने 31 अगस्त 2025 को घटना में संलिप्त अपराधी विजय साहु (पिता-रामप्रीत साहु, निवासी- क्वाढ़, थाना जयनगर, जिला मधुबनी) को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान
देसी कट्टा – 01, जिंदा कारतूस – 02, लूटा गया बैग एवं सेल पेपर।
शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए
पुलिस के अनुसार, शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।