back to top
15 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case@24घंटे में खुलासा, 5 अपराधी, पिस्टल, कारतूस, बाइक, मोबाइल, SP Sushil Kumar का बड़ा एक्शन

spot_img
spot_img

Madhubani में Honda Agency Accountant Murder Case का महज 24 घंटे में खुलासा हो गया। धीरज कुमार साह की ईमानदारी उसकी जान की दुश्मन बन गई। फिर, साजिश में Darbhanga और Muzaffarpur connection जुड़ गए। दरभंगा और मुजफ्फरपुर के सुपारी किलर की एंट्री ने पीठ में गोली मारने की पूरी पटकथा लिख डाली। मगर, Madhubani Police और SP Sushil Kumar की अगुवाई में टेक्निकल के विशेषज्ञ टीम की तहकीकात। नतीजा, Murder Case का 24 Hours में खात्मा। पांच अपराधी। हथियार। मोबाइल। बाइक। पूरा गैंग सामने। Sameer Kumar Mishra के साथ Kumar Gaurav की Madhubani DeshajTimes.Com Bureau से Report

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case@ 24घंटे में बड़ा खुलासा हो गया है। पांच अपराधी, पिस्टल, कारतूस, बाइक, मोबाइल सबकुछ बरामद। बड़ी गिरफ्तारी। SP Sushil Kumar का बड़ा एक्शन।

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case| पढ़िए क्या बताया press conference में SP Sushil Kumar ने

जहां, मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के निधि चौक स्थित महारानी होंडा एजेंसी के अकाउंटेंट की गुरुवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के ही रामचौक स्थित कंटाही मुहल्ले में हुए हत्या मामले का खुलासा करते पुलिस ने हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, बाइक व मोबाइल बरामद कर 24 घंटे के अंदर हत्या कांड का खुलासा कर दिया। पढ़िए क्या बताया press conference में SP Sushil Kumar ने।

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case| एक लाख 80 हजार रुपए फ्रॉड, दबाव

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शनिवार को मधुबनी नगर थाना पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि हत्या मैनेजर राजकमल उर्फ राहुल ठाकुर और एजेंसी में फाइनेंसर अंधराठाढी थाना क्षेत्र के ठाढी गांव निवासी भोला झा के पुत्र राजन झा ने एजेंसी के कस्टमरों के एक लाख 80 हजार रुपए फ्रॉड कर गबन कर दिया जिसे अकाउंटेंट धीरज कुमार साह की ओर से जमा कराने के लिए दवाब दिया जा रहा था।

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case| धीरज को रास्ते से हटाने के लिए आया सुपारी किलर

इसके बाद धीरज को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी देकर हत्या करवायी गयी।इसलिए राहुल ठाकुर उर्फ राजकमल और अंधराठाढी थाना क्षेत्र के ठाढी गांव निवासी फाइनेंसर राजन झा ने अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी भोला झा के पुत्र प्रकाश कुमार झा को धीरज कुमार साह के हत्या की सुपारी दी।

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case| दरभंगा के कमतौल और मुजफ्फरपुर का

इसके बाद दरभंगा जिले के वाजिदपुर थाना कमतौल निवासी रामाशीष प्रसाद के पुत्र राजू कुमार प्रसाद और अखाड़ाघाट रोड थाना नगर मुजफ्फरपुर निवासी सूरज प्रसाद के पुत्र प्रकाश कुमार को पिस्टल उपलब्ध कराया। घटना वाले दिन प्रकाश झा,राजू प्रसाद और प्रकाश कुमार ने एजेंसी से लौट रहे धीरज कुमार साह को घर लौटने पर हत्या कर देने की ठानी।

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case| दरभंगा के कमतौल और मुजफ्फरपुर का

इसके बाद धीरज कुमार साह के घर के गेट पर पहुंचते ही प्रकाश झा ने पीठ में गोली मार दी। गोली सीने के पार निकल गई। वहीं पर उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटना के तुरंत बाद एसपी सुशील कुमार , एसडीपीओ सदर राजीव कुमार और नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार घटनास्थल पर टेक्निकल टीम के साथ पहुंचकर उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और मैनेजर सहित पांच अपराधियों को कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए उठाना शुरू कर दिया।

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case| कुल पांच अपराधी और एक पिस्टल,5 जिंदा कारतूस,एक खोखा,तीन मोटरसाइकिल बरामद

फिर, मैनेजर,फाइनेंसर समेत कुल पांच अपराधी और एक पिस्टल,5 जिंदा कारतूस,एक खोखा,तीन मोटरसाइकिल बरामद किया। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि धीरज कुमार साह हत्याकांड का जल्द और सटीक उद्भेदन करने के लिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। सबसे पहले तीसरी आंख सीसीटीवी में कैद हुए लाइनर और अपराधी फिर शुरू हुआ टेक्निकल सेल का काम तीन घंटे के भीतर एक-एक कर पकड़े गए सभी अपराधी।

Madhubani News| Honda Agency Accountant Murder Case| एसपी करेंगे पुरस्कृत, उठा 24 घंटे में पर्दा

पूरे मामले से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उठाया पर्दा। एसपी की ओर से गठित विशेष पुलिस टीम में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, सत्येन्द्र कुमार नगर पुनि सह नगर थानाध्यक्ष,पुअनि मनोज कुमार, लक्ष्मी कुमारी,रानी कुमारी, मो.शमशाद तकनीकी शाखा प्रभारी, पुनि मुकेश कुमार तकनीकी शाखा, कॉन्स्टेबल इंपू कुमारी तकनीकी कोषांग,
शिव शंकर उरांव तकनीकी कोषांग, सुरेश कुमार तकनीकी कोषांग,मनोहर कुमार तकनीकी कोषांग,चौकीदार राजा बाबू व महाकांत कुमार नगर थाना समेत अन्य प्रमुख रूप से थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें