Khajauli प्रखंड के कन्हौली बैरबन्ना ग्राम निवासी शंकर किशोर की पत्नी प्रमिला देवी एवं राजदेव महतो की पत्नी सीता देवी की लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मतदान करने की हसरत अधूरी रह गई।
वे मतदान को लेकर मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्हौली बैरबन्ना तो पहुंची किन्तु मतदान किये बिना ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा मतदान नहीं करने दिया गया।
मतदान कर्मियों द्वारा उन्हें बताया गया कि मतदाता सूची से उनका नाम विलोपित कर दिया गया है। मतदाता प्रमिला व सीता जिस उत्साह के साथ घर से मतदान को लेकर निकली थी वह उत्साह मतदान केन्द्र पहुंच काफूर हो गई।
उनके पास मतदान को लेकर सभी आवश्यक कागजात मौजूद थे, किन्तु मतदान नहीं कर पाई। वे कहती हैं कि गलती किसी की और सजा भुगते कोई और। वे मतदान नहीं कर पाने को लेकर काफी निराश दिखीं।
Madhubani News: “…बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं जवाबदेही के साथ “
कहती हैं कि बीएलओ की लापरवाही के कारण उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया। वे कहती हैं कि प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों पर इस तरह की समस्या आई है। बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन जवाबदेही के साथ नहीं करते हैं।