आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाॅकडाउन है। मगर मधुबनी इससे बेखबर है। यहां नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा चौक पर मार्केट काम्पलेक्स बन रहा है।
नवनिर्माण हो रहे इस मार्केट कम्पलेक्स में लगातार भारी संख्या में एक जगह जमा होकर मज़दूरों से काम कराया जा रहा है। इससे बसुआरा क्षेत्र में कोरोना बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। नगर थाना पुलिस की ओर से शहर क्षेत्रों में सिर्फ गश्ती कर लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक रहने की बात कही जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसी तरह का जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हो सकें। यही कारण है, किसी ठेकेदार व अन्य लोगों की ओर से भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
समय रहते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अगर जागरूक नही किया गया तो कोरोना वायरस बढ़ सकता है। इसलिए, हर कोई को जागरूक करना प्रशासन के साथ-साथ गांव के जिम्मेदार लोगों का कर्तव्य है।