back to top
5 नवम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News: जयनगर में हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक के संभावित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी

spot_img
spot_img
spot_img

जयनगर | आज पूर्व हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के संभावित कार्यक्रम को लेकर सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन पर साफ – सफाई एवं रंग रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

Madhubani News: अमृत भारत योजना के तहत चयनित जयनगर रेलवे स्टेशन के भवन के पुनर्निर्माण को लेकर कर सकते हैं समीक्षा

रेल सूत्रों के अनुसार 6 महीने में दूसरी बार रेल महाप्रबंधक का कार्यक्रम जनकपुर से अयोध्या ट्रेन परिचालन ,अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के भवन के पुनर्निर्माण को लेकर समीक्षा एवं निरीक्षण हो सकता है।

Madhubani News: अयोध्या से जयनगर वाया जनकपुर तक ट्रेन परिचालन की कर सकते हैं घोषणा

जयनगर – जनकपुर रेल खंड पर अयोध्या से ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे विभाग की कई टीम पूर्व में भी जाकर निरीक्षण कर चुकी है रेल महाप्रबंधक के कार्यक्रम के बाद रिपोर्ट के आधार पर कभी भी अयोध्या से जयनगर वाया जनकपुर तक ट्रेन परिचालन की घोषणा की जा सकती है।

वहीं दूसरी ओर रेल महाप्रबंधक के कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर को लगातार मेंटेनेंस कार्य के साथ-साथ साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

इसके लिए संबंधित विभाग के करीब दर्जन भर से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर रहकर कार्य करा रहे हैं। स्टेशन के मुख्य द्वार से लेकर प्लेटफार्म तक को जमकर चमकाया जा रहा है।

इसके साथ ही प्लेटफार्म पर भी लगातार साफ-सफाई का दौर जारी है। वहीं रेलवे सूत्रों की मानें तो अमृत भारत योजना में चयनित होने के कारण स्टेशन के पुननिर्माण को लेकर स्टेशन के भवनों का विगत कई सालों से रंग-रोगन नहीं हुआ था,अब अधिकारी के दौरे को लेकर मेंटेनेंस के साथ-साथ रंग-रोगन होने से स्टेशन की सुंदरता बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार रेल महाप्रबंधक भारतीय रेलवे स्टेशन एवं नेपाली रेलवे स्टेशन,यार्ड रेल यात्रा संबंधित आधारभूत सुविधा,सहित सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सकते हैं।

इससे पूर्व में 10 नवंबर को रेल महाप्रबंधक के द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन एवं नेपाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर नेपाली ट्रेन से कुछ दूर यात्रा कर स्थानीय अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

इसके बाद 9 जुलाई को उनकी दूसरी बार जयनगर आने को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में रामायण सर्किट के तहत अयोध्या से जयनगर वाया जनकपुर तक डायरेक्ट ट्रेन सेवा परिचालन को लेकर जोश एवं उत्साह है

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -