
मधुबनी। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण चौपाल में ‘यस’ तूफान के कारण पिछले 24 घंटे से जनजीवन अस्तव्यस्त है।शुक्रवार को डीएम अमित कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया।कोविड संक्रमित मरीजों को झंझारपुर- मधेपुर मुख्य सड़क पर लखनौर डीहबार स्थान के पास 11 हजार वोल्ट बिजली तार-पोल पर विशाल शीशम पेड़ गिर गया है।
आवागमन अवरुद्ध बताया गया।बेनीपट्टी में तेज आंधी में 6 दूकानो का छप्पर उजरने की खबर है। हवा के झोंके तथा निरंतर वर्षा के कारण आम जनजीवन परेशान हो चुकी है। यहां पर विगत 24 घंटा से विद्युत की आपूर्ति मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक में बाधित कर दी गई । कोविड सेंटर में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनरेटर से विद्युत की आपूर्ति की गई है।
मुख्यालय में सड़कों की स्ट्रीट लाइट नहीं जलने, निर्वाध पानी होने तथा सड़क पर कीचड़ लग जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी जल जनजीवन अस्तव्यस्त बताया गया है। बेनीपट्टी में लगभग 17 कच्चा घरों की छत पर उड़ जाने की सूचना मिली हैं।ग्रामीण इलाका में सड़कों पर पानी व कीचड के कारण लोगों का आना जाना दूभर हो गया है।
झंझारपुर प्रखंड के पुरानी बाजार, स्टेशन बाजार, व कैथनियां गुमटी के समीप जमा पानी लोगों को परेशानी का कारण बन गया है। फुलपरास से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां भी गरीब तबके के लोगों का कच्चा घर का चदरा- स्वेस्टस मकान की टूटने की जानकारी है। इधर अंधराठाढ़ी प्रखंड में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में हरलाखी, साहरघाट मधवापुर, बासोपट्टी, लौकहा, लौकही, इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। जबकि गरीब तबके के लोगों का कच्चा घर गिर गए हैं। नेपाल सीमावर्ती इलाके में हवा के दबाव काफी रहने के कारण फसलों को भी नुकसान हुआ है ।जबकि वैशाखा सब्जी की पौधे तथा लत्तियां गिर गई है।तूफान से किसानों को बहुत क्षति बताया गया है।
आम की फसल पर आंधी तूफान का व्यापक प्रभाव पड़ा है ।बगीचे में लगे कई के पेड़ झुक गए हैं। फल नीचे टूट कर गिर गया है। अभी आम पकने का पूरा समय नहीं होने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।
जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम की फसल वैशाखा सब्जी तथा फसलों को तूफान की आंधी ने क्षति पहुंचाई है विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय सूत्रों के अनुसार 16 फीडर लाइन की आपूर्ति करने की व्यवस्था जारी है। शुक्रवार को शहर में तथा प्रखंड मुख्यालय में बिजली के अभाव में पानी टंकी भरा। विभाग ने बताया कि आंधी की कम होती है तो सभी जगह के ट्रांसफार्मर एवं विद्युत सब स्टेशन में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी ।
डीएम अमित कुमार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि आपदा प्रबंधन के माध्यम से जनजीवन की जायजा लिया जाए । अंचलाधिकारिओं को निर्देशित किया गया है कि गरीब तबके के लोगों के गिरे घरों की सूूूची संग्रह शुर की जाय। कृषि विभाग को भी फसल एवं आम की क्षति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

You must be logged in to post a comment.