Madhubani News: नशे के खिलाफ ऑपरेशन में उतरी Madhubani Police| जहां, मधुबनी के पुलिस अधीक्षक (Madhubani Police launched operation against drugs) सुशील कुमार के निर्देश पर नगर थाना पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशा करने वाले पदार्थ सलूशन, वाइटनर बेच रहे दुकानदो के विरुद्ध छापेमारी किया।
उक्त छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। नगर थाना के प्रशिक्षु दारोगा राकेश पासवान पुलिस बल के साथ शहर के महिला कॉलेज, स्टेशन व अन्य जगह पर छापेमारी किया।
शहर की हर दुकानों में बारीकी से जांच
शहर की हर दुकानों में बारीकी से जांच की गई। परंतु इस छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं होने की बात सामने आई।
नगर थाना की पुलिस ने बताया कि नशीली दवा शहर में बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर छापेमारी किया गया था। आगे भी यह छापेमारी चलता रहेगा।