Madhubani News | खुटौना प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को आयोजित शंभूशरण सिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मुजफ्फरपुर की एम फाउंडेशन टीम ने सिवान के कैफ एकादश को 8 विकेट से पराजित किया।
सिवान की टीम का प्रदर्शन
सिवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने निर्धारित 19.2 ओवर में सारे विकेट खोकर 180 रन बनाए।
मुजफ्फरपुर की शानदार जीत
जवाब में, मुजफ्फरपुर टीम ने केवल 14 ओवरों में 185 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच
मुजफ्फरपुर टीम के सुदर्शन सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 19 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अगला मैच
अगला मैच गुरुवार को होगा, जिसमें ब्रजेश समस्तीपुर और भारती मुजफ्फरपुर की टीमें आमने-सामने होंगी।