
Madhubani News: टाउन पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर| मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के सप्ता (Madhubani Town Police caught smuggler with huge quantity of liquor) भगवती स्थान के समीप भाग रहे शराब तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया के गुप्त सूचना मिली कि सप्ता भगवती स्थान के समीप शराब तस्कर है।
सूचना के बाद पैंथर पुलिस टीम को भेजा गया। परंतू पूलिस को देखकर शराब तस्कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लग्जरी वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब्त वाहन से 53.72 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 270 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया।
वहीं तस्कर की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के मंसापुर गांव निवासी त्रिदेव यादव का पुत्र अरुण यादव के रूप में हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है। उसका अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा।