back to top
18 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani News | कलुआही BRP अम्बे कुमारी के अपहृत पति अमित मिश्रा 30 घंटे बाद मुक्त, पैसे के लेन-देन का मामला?

spot_img
spot_img
spot_img

खजौली थाना क्षेत्र के फूलचनिया से ललित लक्ष्मीपुर हाल्ट जाने वाली मुख्य सड़क बेंता मोड़ के पास से शनिवार दोपहर अपहृत कलुआही बीआरपी अम्बे कुमारी के पति अमित कुमार मिश्रा रविवार की देर रात सकुशल अपने ससुराल पंडा लक्ष्मीपुर वापस लौट आए। पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण अपहर्ताओं ने उन्हें मुक्त कर दिया।

Madhubani News: पुलिस के दवाब में 30 घंटे के अन्दर किया मुक्त

अपहर्ताओं ने पुलिस दवाब में उन्हें 30 घन्टे के अन्दर ही मुक्त कर दिया। स्थानीय थाना पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अमित की सकुशल वापसी के बाद अमित का परिवार एवं स्थानीय थाना पुलिस ने भी चैन की सांस ली है। अपहर्ताओं द्वारा उन्हें रात करीब 10 बजे राजनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया जहां से वे एक टेम्पू से अपने घर आए। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा 161 के तहत उनका बयान दर्ज किया गया।

 

यह भी पढ़ें:  Madhubani Police का कारनामा, पकड़ना था 'नागनाथ' पकड़ लिया 'सांपनाथ', कटघरे में सरकार

पुनः दफा 164 के तहत बयान के लिए उन्हे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के लिए मधुबनी ले जाया गया। अमित के अनुसार अपहर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और एक 1100 रुपये के नन ज्यूडिशियल स्टाम्प सहित कई सादे कागजों पर जबरन उनके हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान ले लिया।

 

अपहर्ताओं ने हथियार के बल पर उनका अपहरण कर उन्हें एक काले रंग की स्कार्पियो में बिठा पहले फुलपरास थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव स्थित एक आम के बगीचे में ले जाकर रखा गया। जहां चारों अपहर्ताओं ने रिवाल्वर की नोक पर उनसे मोबाइल फोन पर उनकी पत्नी अम्बे कुमारी से बात करवाया और 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की।

 

यह भी पढ़ें:  Shocking: NH-227 के पास, 'लावारिस' - बेहोश ' कौन ' ? , पुलिस जुटी जांच में

अमित ने दो अपहर्ता खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव निवासी बीरु साफी एवं रुद्रपुर थाना क्षेत्र के पिरसौलिया ग्राम निवासी नरेश साफी को पूर्व से जानने की बात कही। जो भी हो अपहरण पश्चात अमित की सकुशल घर वापसी तो हो गई है। किन्तु उनके अपहरण का मामला अबतक उलझा हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में खूनी ' झड़प ' बेरहमी से पिटाई, Police ALERT, 8@FIR

Madhubani News: पहली जांच में पुलिस मान रही पैसे के लेन-देन का मामला

पुलिस प्रशासन भी अभी इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है। हालांकि थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह भी पहली जांच में इसे पैसे के लेन-देन का मामला बता रहे हैं। इधर घटना को लेकर आसपास के लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे अपहरण तो कुछ इसे आपसी पैसे के लेन-देन का मामला बता रहे हैं। मामले के उद्भेदन में एडीपीओ सदर-टू मनोज कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह,पीएसआई जितेश कुमार मिश्रा, एसआई विनोद कुमार सक्रिय रूप से जुटे थे

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें