Madhubani News|Khutauna News| एक बाइक, दो संदिग्ध, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, और…@Khutauna Police Patrolling। जहां, एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के (Madhubani’s Khutauna police arrested two suspects) साथ एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मामला, खुशियालपट्टी से फुलकाही जाने वाले मुख्य सड़क का है। जहां, वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
Madhubani News| Khutauna News|खुशियालपट्टी से फुलकाही जाने वाले मुख्य सड़क पर
खुटौना पुलिस के गश्ती दल ने वाहन जांच के दौरान बुधवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव अन्तर्गत खुशियालपट्टी से फुलकाही जाने वाले मुख्य सड़क पर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक उसकी तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस को बरामद किया है। पुलिस ने बरामद बाइक,मोबाइल,एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस को जप्त कर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
Madhubani News| Khutauna News| खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया
जहां दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बलानपट्टी निवासी शंभू राय तथा लक्ष्मण साह के रूप में बताई गई है। खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान टीम में पीएसआई सुनंदा कुमारी, पीटीसी श्रीराम ठाकुर, सिपाही इंद्रजीत कुमार, चौकीदार राजलाल राय, राहुल कुमार तथा रामप्रीत पासवान इत्यादि शामिल थे।
Madhubani News| Khutauna News| फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया
वहीं, देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामदगी के संबंध में फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसमें संयुक्त टीम को यह सफलता हाथ लगी है।फिलहाल पुलिस अपराधियों के पास मिले हथियार खरीद-फरोख्त, वारदात तथा आपराधिक इतिहास पर छानबीन व पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दोनों अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।