मधुबनी को मिला नया डीएम: आनंद शर्मा ने संभाली कमान, कहा – जनता की समस्याएं होंगी प्राथमिकता
मधुबनी, देशज टाइम्स — भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2013 बैच के अधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को मधुबनी जिले के 35वें जिलाधिकारी (DM) के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में निवर्तमान डीएम अरविंद कुमार वर्मा से कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए जिलाधिकारी का पारंपरिक स्वागत किया गया।
बदलाव की उम्मीद के साथ नई शुरुआत
इस अवसर को सिर्फ प्रशासनिक बदलाव न मानकर, मधुबनी के विकास को नई दिशा देने वाली पहल के रूप में देखा जा रहा है। डीएम आनंद शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“जनता की समस्याएं मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।“
बाढ़ पूर्व तैयारी पर विशेष जोर
मधुबनी एक बाढ़ प्रभावित जिला है। नए डीएम ने कहा कि समय रहते ठोस तैयारी से बाढ़ के दुष्प्रभावों को रोका जा सकता है। बाढ़ प्रबंधन के लिए पूर्व सतर्कता और पंचायत स्तर पर तैयारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
पंचायत स्तर तक योजनाओं की पहुंच होगी सुनिश्चित
RTPS केंद्रों को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाया जाएगा। पंचायत सरकार भवनों के सशक्त क्रियान्वयन पर जोर रहेगा। जनता को प्रमाणपत्र, जाति-आय-निवास जैसी सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
शपथ ग्रहण की झलक
पारंपरिक मिथिला संस्कृति के अनुरूप स्वागत हुआ। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में गंभीर और सधे अंदाज़ में कार्यभार ग्रहण किया।