Madhubani News|Khutauna News|छह हजार में एक बीघा जमीन पर धान रोपनी का दिया था ठेका, मांगने गई मजदूरी, मिली मौत, महिला की हत्या@Main Accused अरेस्ट। जहां, धान रोपाई की मजदूरी मांगने गई महिला की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। इस मौत मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां, रूपयों को लेकर छिड़ी बहस में महिला मजदूर ने अपनी जान गंवाई थी।
Madhubani News|Khutauna News|छह हजार में एक बीघा जमीन पर धान रोपनी का ठेका, मांगने गई मजदूरी, मिली मौत
खुटौना के लौकहा थाना क्षेत्र के चन्नीपुर गांव में रविवार को धान रोपाई की मजदूरी मांगने गई महिला की हत्या मामले में मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के खिलही गांव निवासी मिथिलेश महतो की पत्नी बबिता देवी को चन्नीपुर निवासी रामबाबू यादव ने छह हजार रुपए में एक बीघा जमीन पर धान रोपनी का ठेका दिया था। परंतु काम निकल जाने पर आधे दाम देकर मजदूरों को भगा देना चाहता था।
Madhubani News|Khutauna News| रुपयों को लेकर छिड़ी बहस ने देखते-ही-देखते हिंसक रूप ले लिया
मजदूर की मेट बबिता देवी और खेत मालिक की रूपयों को लेकर छिड़ी बहस ने देखते-ही-देखते हिंसक रूप ले लिया और खेत मालिक द्वारा महिला के सर पर लकड़ी के कुंडे से प्रहार कर दिया गया जिससे बेहोश होकर गिर गई और फिर मौत हो गयी। हालांकि घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। वहीं लौकहा पुलिस ने चन्नीपुर निवासी रामबाबू यादव को हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।