मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी के अंधराठाढ़ी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां, डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन अभी तक वहां नहीं पहुंचा है। बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी वहां नहीं पहुंची है लेकिन दो किशोरों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मची है।
जानकारी के अनुसार, अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी गांव में यह हादसा हुआ है। बताया जाता है कि मछली मारने के दौरान ही यह हादसा हुआ।
दोनों किशोर मछली मारने के लिए वहां गए थे। इसी दौरान में मछली मारने के बीच दोनों किशोर डूब गए। एक शव को बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मौके पर रुद्रपुर थाना पुलिस कैंप कर रही है। मगर, अभी तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची। ना ही घटना स्थल पर सीओ ही पहुंचे हैं। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा।
You must be logged in to post a comment.