Madhubani News| मधुबनी के झंझारपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ऑटो पलट गया है। इससे कई लोग (Many of the same family injured in auto overturning in Madhubani) जख्मी हो गए हैं। हादसा, झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां, समिया ढलान के समीप एनएच 27 पर ऑटो पलटने से दो बच्चों समेत सात यात्री जख्मी हो गए हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
गंगा स्नान के बाद सभी लौट रहे थे घर
जख्मियों में फुलपरास थाना क्षेत्र के महिंद्रवार नवटोली गांव के मुसुक मुखिया की पत्नी गंगिया देवी, उनके पुत्र अरविंद मुखिया, अरविंद मुखिया की पत्नी हीरा देवी समेत कई लोग जख्मी हैं। सभी सिमरिया गए थे।
जख्मियों में कुछ की हालत गंभीर
वहां से गंगा स्नान के बाद सभी घर लौट रहे थे। इसी दौरान समिया ढलान के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। जख्मियों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मियों में कुछ की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है।