Madhubani News: नई नवेली दुल्हन को रोज कहता था पति, दे देंगे तलाक…मिली पत्नी की फांसी पर झूलती लाश| परिवारिक कलह|ससुराल की प्रताड़ना| पति व ससुरालवालों का ताना। धमकी और फिर एक मौत सामने है।
प्रताड़ना से तंग एक नई नवेली दुल्हन फांसी पर झूल गई
घरेलू प्रताड़ना से तंग एक नई नवेली दुल्हन फांसी पर झूल गई। वारदात, बीती (Newlywed bride commits suicide in Madhubani) रात का है। जहां, लौकहा थाना क्षेत्र के नरही गांव में एक नवविवाहिता सरस्वती कुमारी रस्सी की फांसी पर झूल गई। फांसी से उतरी उसकी लाश कई अजन्मी वारदातों की ओर से क्राइम सीन को घकेल रही।
19 साल की सरस्वती कुमारी, मार्च में शादी सितंबर में राख
जानकारी के अनुसार, 19 साल की सरस्वती कुमारी की शादी बीते सात मार्च को हुई थी। लौकहा थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी बालेश्वर पासवान के पुत्र के घर शादी के बाद जब से सरस्वती के पैर पड़े वह चैन से नहीं रही।
सरस्वती के बड़े भाई कमलेश पासवान ने बताया,
मौके पर शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सरस्वती के बड़े भाई कमलेश पासवान ने बताया, शादी के कुछ ही दिन बाद से मेरी बहन को उसका पति बेवजह ताना देता था। कहता था, तुम्हें हम तालाक दे देंगे। तुम अपने भाई बाप से कहो सारे सामान के साथ तुमको ले जाएं। इसकी जानकारी लगातार सरस्वती अपने माता- पिता को देती रही।
बीती रात भी सरस्वती अपने मायके वालों से बातचीत की। अचानक
जानकारी के अनुसार, बीती रात भी सरस्वती अपने मायके वालों से बातचीत की। अचानक आज सुबह सात बजे सरस्वती की जेठानी ने सरस्वती की बड़ी बहन को बताया कि आपकी बहन गले में रस्सी का फंदा लगाकर मर चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका की बड़ी बहन राधा कुमारी अपने मायके में सबको मोबाइल से जानकारी दी।
112 गश्ती दल पहुंचकर शव को अपने कब्जा में
तत्काल मायके के परिजन ससुराल पहुंचकर घटना की जानकारी तत्काल मौखिक रूप से स्थानीय थाना को दी। जहां थाना के 112 गश्ती दल पहुंचकर शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया।
सरस्वती के ससुर और जेठानी से पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं सरस्वती के ससुर एवं जेठानी को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया। सरस्वती के पिता जंग बहादुर पासवान ने लिखित बयान दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आग्रह स्थानीय पुलिस से किया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।