मुख्य बातें
पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंचे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी
निंदा प्रस्ताव के साथ ही बैठक हुई स्थगित
अधिकारियों के रवैये पर विधायक बचौल ने जाहिर की नाराजगी
कहा-इसीलिए विकास कार्य है बाधित
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: टीपीसी भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में मौजूद विधायक व अन्य
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए बिस्फी संवाददाता की रिपोर्ट। प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण निंदा प्रस्ताव के साथ ही स्थगित हो गयी ।बैठक प्रखंड प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में शनिवार को निर्धारित समयानुसार 11 बजे से प्रारंभ की गई।
मगर, दिन के 12:30 बजे तक मनरेगा पदाधिकारी, बिजली अभियंता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, स्वास्थ पदाधिकारी, सीडीपीओ, शिक्षा पदाधिकारी, तकनीक सहायक, जेई सिद्दू कुमार, पंकज कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी बैठक में नही पहुंचे थे। जबकि बैठक में मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के कई मुद्दों पर चर्चा की जानी थी।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने
डेढ़ घंटे तक पदाधिकारियों की बाट जोहते रहे। इस कारण सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बैठक स्थगित करने की मांग करने लगे। इसके बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा की ओर से अनुपस्थित उक्त सभी पदाधिकारियों के विरुद्ध एक निंदा प्रस्ताव लाया गया। इस पर सभी सदस्यों ने अपना समर्थन देते हुए जिला पदाधिकारी के पास प्रस्ताव को भेज उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। वहीं, इस बैठक में उपस्थित भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (MLA Haribhushan Thakur Bachaul) पदाधिकारियों के इस रवैये से आग बबूले हो गए एवं उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी एवं बीडीओ तथा सीओ की जमकर फटकार लगाते हुए संबधित उच्च स्तरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही।
इसके बाद बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों का आक्रोश शांत हुआ। मौके पर बोलते हुए विधायक श्री बचौल ने कहा कि चुनाव के 6 माह बीत जाने के बावजूद यहां के पदाधिकारियों के ढुलमुल रवैये व लूट की मानसिकता के कारण यहां का विकास कार्य प्रारंभ भी नहीं हो सका है जो खेदजनक है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस बैठक को स्थगित करते हुए अगली तिथि जिस में सभी पदाधिकारी उपस्थित हों निर्णय किया गया। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार,सीओ श्रीकांत सिन्हा, बीपीआरओ चन्देश्वर प्रसाद सिंह, बीएसओ मुकेश कुमार, उप प्रमुख मो. इसराइल, पूर्व प्रमुख पार्वती देवी, शीला देवी, पंसस उमेश यादव,रंजीत कुमार,बबली यादव,ललित कुमार,कृष्ण कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.