मधुबनी देशज टाइम्स। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा (Mock poll of EVM machine in presence of political parties, Madhubani DM, Arvind Kumar Verma inspected) द्वारा आगामी लोक सभा 2024 के क्रम में जिला अंतर्गत भंडारित ईवीएम मशीन (EVM Machine) का मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चल रहे मॉक पोल का निरीक्षण किया गया।
गौरतलब हो कि ईवीएम मशीन के , BU ~4400, CU ~ 4400, VV PAT ~4800 का एफएलसी का कार्य दिनांक ~ 26,10 2023 से प्रारंभ कर बीते 13- 11-2023 को पूर्ण कर लिया गया।
एफएलसी कार्य के उपरांत एफएलसी ok की स्थिति के क्रम में BU ~3868, CU ~4376, VV PAT ~4782 पाए गए,जबकि BU ~529, CU ~24, VV PAT ~18 एफएलसी फेल चिन्हित किए गए।
500 मत डालकर मॉक पोल की कार्यवाही
बीते मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में 500 मत डालकर मॉक पोल की कार्यवाही की गई। मॉक पोल हेतु मशीन का चयन मधुबनी जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।