मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। किसी कलयुगी मां ने एक नवजात बच्ची को फेंककर मां की ममता को शर्मसार कर दिया।
मंगलवार सुबह में नगर थाना क्षेत्र के मिलन सिनेमा के आगे फूल वाली दुकान के पास एक नवजात पर लोगों की नजर पड़ी। लोगों की माने तो नवजात बच्ची जिंदा थी, लेकिन जानवरों की ओर से उसके दोनों पैर खा लिए जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई।
घटना स्थल नगर थाना से महज 1000 हजार मीटर की दूरी पर अवस्थित है।सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की टीम जांच में जुटी है।