Madhubani News|Laukahi News| Love Affairs में घर से बुला, कर डाला युवक का Murder, एक घंटे बाद तालाब किनारे फेंकी मिलीं लाश। वारदात, लौकही थाना क्षेत्र के कुड़ीवन गांव का है। यहां, स्थित एक तालाब के किनारे शव के मिलने से इलाके में सनसनी मच गई थी। मृतक की पहचान उसी गांव के निवासी इंद्रदेव यादव के 16 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई। वहीं जंगल में लगी आग की तरह खबर के चारों ओर फैलते ही मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
Madhubani News|Laukahi News|खाना खाने के बाद उसके पुत्र के मोबाइल पर रात 8 बजे किसी का फोन आया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज मामले की छानबीन में जुट गई थी। जहां मृतक के परिजनों ने बताया था कि खाना खाने के बाद उसके पुत्र के मोबाइल पर रात 8 बजे किसी का फोन आया और वो घर से बाहर निकल गया। उसके एक घंटे बाद लोगों ने तालाब पर पुत्र के शव के फेंके जाने की सूचना दी।
Madhubani News|Laukahi News| डीएसपी सुधीर कुमार ने मामले के बाबत कहा,प्रेम-प्रसंग
डीएसपी सुधीर कुमार ने मामले के बाबत कहा था प्रेम-प्रसंग जैसा मामला प्रतीत होता है। टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। वहीं घटना के 24 घंटे में ही मामले का उद्भेदन करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Madhubani News|Laukahi News| उसी गांव के एक लड़की से प्रेम-प्रसंग…चली गईं जान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का उसी गांव के एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था। जहां घटना की रात उससे मिलने उसके घर गया तभी प्रेमिका के माता-पिता ने देख लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले के एक आरोपित शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके पति राम लखन यादव के फरार होने की बात कही है। जिसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।