back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 2, 2026

Madhubani News|Basopatti News| वट सावित्री पूजा के दौरान बरगद पेड़ को लेकर बिगड़ा माहौल, जमकर दो पक्षों में मारपीट, सदियों की पूजा में विघ्न, पूजा से रोका, कहा, यह ईदगाह की है जमींन, पुलिस कर रही कैंप, तनाव

देशज टाइम्स की अपील : शांति सौहार्द के साथ सामाजिक एकता व अखंडता को बरकरार रखें। यह हम क्यों कह रहे, प्वाइंट में पहले समझिए.... मुख्य बातें: वट सावित्री व्रत पूजा के दौरान दो पक्ष के बीच बड़ी मारपीट। मौके पर दो थाने की पुलिस कर रही कैंप। पिछले वर्ष भी भड़का था तनाव। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं को पेड़ के पास पूजा करने से रोका था। करीब दो सौ वर्ष पुरानी बरगद के पेड़ की सदियों से वट सावित्री व्रत के दौरान की जाती है पूजा। अब, एक पक्ष बता रहे इसे ईदगाह की जमीन

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Madhubani News|Basopatti News| वट सावित्री पूजा के दौरान अचानक से गुरुवार को माहौल बिगड़ गया। सदियों की पूजा में विघ्न डाल दिया गया। पूजा से रोका गया। कहा गया, यह ईदगाह की जमींन है। जहां, एक वर्ष बाद आज ही के दिन बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के कौआहा गांव में एक बार पुनः सांप्रदायिक तनाव उभर आया है। गत वर्ष वट सावित्री व्रत पूजा के दौरान सदियों से जिस बरगद के पेड़ की छांव में सुहागिन महिलाएं पूजा करती आ रही थीं, अचानक से एक पक्ष के लोगों ने उन्हें पूजा करने के दौरान रोकने का काम किया था। आज फिर वही माहौल सामने है, जहां तनाव है। पुलिस की कैंप है। पढ़िए खबर विस्तार से….

- Advertisement -

Madhubani News|Basopatti News|बरगद का पेड़ ईदगाह के पास है, उस जगह उन लोगों के, मगर दूसरे पक्ष का कहना है

एक पक्ष के लोगों ने अपनी तरफ से दलील दी थी कि उक्त बरगद का पेड़ ईदगाह के पास है और उस जगह उनलोगों की ओर से अपने धर्म के हिसाब से पूजा की जाती है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों की मानें तो उनका कहना था कि जिस जगह पूजा की जा रही है वो पेड़ करीब दो सौ साल पुरानी है। सदियों से उनके पूर्वजों की ओर से साल में एक बार वट सावित्री व्रत की पूजा उक्त स्थल पर की जाती आ रही है।

- Advertisement -

Madhubani News|Basopatti News| पंद्रह साल बनाम सदियों का मामला है,

ऐसे में उस स्थल पर पूजा कैसे रोक दें। हालांकि इसको लेकर प्रशासन व स्थानीय लोगों की ओर से एक पंचायत थाना परिसर में कर एक पक्ष के लोगों को कहा गया कि उसके बगल में कुछ ही दूरी पर एक दूसरा पेड़ लगाकर आपलोग पूजा कर सकते हैं, लेकिन उक्त पंचायत को इस पक्ष के लोगों ने नहीं स्वीकार किया। इसके पीछे दिए गए दलील के मुताबिक करीब पंद्रह वर्ष पूर्व उक्त पेड़ वाली जगह के समीप ईदगाह का निर्माण किया गया, लेकिन उनके पूर्वज सदियों से उस पेड़ की पूजा करते आए हैं।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  बिहार BSSC Chairman: आलोक राज बने कर्मचारी चयन आयोग के स्थायी अध्यक्ष, राज्य में प्रशासनिक बदलाव की दस्तक

Madhubani News|Basopatti News| वर्षों पूर्व से चली आ रही पारंपरिक पूजा को कैसे बंद कर दिया जाए।

ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों को उस जगह कब्जा क्यों करने दिया जाय। जबकि उन लोगों  की ओर से अपने धर्म के मुताबिक जब भी कभी पर्व मनाया गया है तो इस पक्ष के लोगों ने उन्हें कभी नहीं रोका। फिर अचानक से पंद्रह साल पहले बनाये गए ईदगाह के कारण वर्षों पूर्व से चली आ रही पारंपरिक पूजा को कैसे बंद कर दिया जाए।

Madhubani News|Basopatti News| दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल

गुरुवार को जब सुहागिन महिलाएं उक्त पेड़ के पास पूजा करने पहुंचीं तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें रोकने का काम किया, जिस पर तनाव उत्पन्न हुआ और दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है।

Madhubani News|Basopatti News| सभी अधिकारी मौजूद

घटना की जानकारी स्थानीय थाना को हुई, जिसके बाद मौके पर जयनगर एसडीएम वीरेंद्र कुमार, जयनगर इंस्पेक्टर सरवर आलम,बीडीओ अजित कुमार,सीओ पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह,मुन्ना कुमार,कंचन कुमार सिंह, अशरफ अली,पीएसआई गौरव कुमार,प्रिया कुमारी सहित कई अधिकारी पहुंचे।

Madhubani News|Basopatti News| प्रशासन का ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों से अपील

प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों से अपील किया कि अगर किसी भी प्रकार की घटना बढ़ेगी तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। दोनों समुदाय के ग्रामीणों में दिनभर तनाव था एवं स्थानीय प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। दोनों पक्ष से लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। वहीं मौके पर देवधा थाना की पुलिस भी पहुंची है। फिलहाल गांव में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। साथ ही गांव में एसएसबी कैंप कर रही है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

सैमसंग के नए AI Projector Freestyle+ से अब हर घर बनेगा स्मार्ट

AI Projector: सैमसंग ने एक बार फिर तकनीकी दुनिया में हलचल मचा दी है,...

IPL 2026: सरफराज खान को CSK में मिले नियमित बल्लेबाज का मौका, अश्विन ने की जोरदार वकालत

IPL 2026: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को लेकर...

उत्तराखंड में पुरानी गाड़ी स्क्रैप कर पाएं 50% तक New Car Discount: जानें पूरी योजना

New Car Discount: उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जो उन वाहन...

Jason Gillespie ने PCB पर लगाए गंभीर आरोप, बताई कोच पद छोड़ने की चौंकाने वाली वजह!

Jason Gillespie: क्रिकेट की दुनिया में विवाद कोई नई बात नहीं, लेकिन जब बात...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें