Madhubani News| Phulparas News| Scorpio ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मां की गोद में बैठा 1 वर्षीय मासूम पर चढ़ा स्कॉर्पियो का चक्का, मौत। जहां, मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है। हादसा, फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदै गांव के सेंट्रल बैंक के समीप का है। जहां, स्कॉर्पियो समेत चालक पुलिस के हवाले है।
Madhubani News| Phulparas News| शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा, स्कार्पियो ने बाइक सवार को ठोकर मारी, बच्चे की मौत
मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो से फुलपरास संवाददाता के अनुसार, फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदै गांव के सेंट्रल बैंक के समीप शुक्रवार को दोपहर एक स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। घटना में 1 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जब इलाज के लिए अड़रिया संग्राम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने देखते ही मासूम को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की सूचना स्वजनों को लगी तो अस्पताल में ही कोहराम मच गया। मृतक की मां और स्वजनों की चीख, पुकार और चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
Madhubani News| Phulparas News| देखते ही देखते अस्पताल परिसर के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी
देखते ही देखते अस्पताल परिसर के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते दल बल के साथ मौके पर पहुंचे अड़रिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने सड़क दुर्घटना के बाबत जानकारी ली तो पता चला कि घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की है। उन्होंने फुलपरास थानाध्यक्ष को तत्काल दूरभाष पर घटना की सूचना दी।
Madhubani News| Phulparas News| जितेंद्र कुमार शर्मा के 1 वर्षीय मासूम पुत्र कन्हैया कुमार
काफी जद्दोजहद के बाद ऑटो से मृतक मासूम के शव के साथ स्वजन एफआईआर दर्ज करवाने फुलपरास थाना पहुंचे जहां एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।मृतक की पहचान भेजा थाना क्षेत्र के रतुआर गांव निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा के 1 वर्षीय मासूम पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है।
Madhubani News| Phulparas News| एक ही पुत्र था वो भी अब नहीं रहा
जानकारी के अनुसार, एक ही पुत्र था वो भी अब नहीं रहा। स्कॉर्पियो और चालक दोनों पुलिस हिरासत में है। घटना के बाबत बताया जाता है कि सामने से ट्रैक्टर आ रहा था और पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।
Madhubani News| Phulparas News| फुलपरस्त थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया
बाइक पर बच्चा अपनी मां की गोद में बैठा हुआ था ठोकर लगने से वो जमीन पर गिर गया जिससे घटना में स्कार्पियो का चक्का मृतक मासूम के ऊपर चढ़ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।वहीं मृतक मासूम के माता पिता को हल्की फुल्की चोटें आईं। इस बाबत पूछे जाने पर फुलपरस्त थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।