फोटो: बेनीपट्टी में जली बाइक
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। बेनीपट्टी में दरवाजे पर खड़ी एक बाइक में आग लगने से बाइक जलकर खाक हो गई है। जानकारी के अनुसार उक्त बाइक बेनीपट्टी मुख्यालय के बैद्यनाथ झा की थी। इस संबंध में बाइक स्वामी श्री झा ने बेनीपट्टी थाने में आवेदन देकर मामले की जांच और कार्रवाई की गुहार लगायी है।
थाने को दिये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि शनिवार की रात 11 बजे के आस-पास बीआर 32 एएच 5664 नंबर की हीरो कंपनी की ग्लैमर बाइक अपने दरवाजे पर खड़ी कर कमरे के अंदर सोने चले गये थे। अचानक साढ़े 12 बजे के आस-पास जगे तो बाइक में आग लगी देखा तो दौड़कर आग बुझाने में जुट गये। जब तक आग बुझा पाते तब तक बाइक पूर्णतया जलकर खाक हो चुकी थी।
कहा जा रहा है कि बाइक को जानबूझकर जलाया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।