मुख्य बातें
शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनकी सम्पत्ति का जब्ती प्रस्ताव भेजें अधिकारी : केके पाठक
अपर मुख्य सचिव निबंधन सह उत्पाद मद्य निषेध विभाग केके पाठक ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए अहम निर्देश
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन जयनगर नगर पंचायत सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करते केके पाठक
जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव निबंधन सह उत्पाद मद्य निषेध विभाग केके पाठक शुक्रवार अपराह्न एक दिवसीय दौरे पर जयनगर पहुंचे।
अपर मुख्य सचिव के जयनगर पहुंचने पर प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा मनीष कुमार, आईजी ललन कुमार, जिला पदाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा, मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, दरभंगा के डीएम राजीव रौशन और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें पौध भेंटकर स्वागत किया। उन्हें पुलिस जवानों द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।
अपर मुख्य सचिव ने नगर पंचायत के सभागार में
दरभंगा और मधुबनी के प्रशासनिक अधिकारियों संग शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर की जा रही अबतक की कार्रवाई को लेकर समीक्षात्मक बैठक करते हुए कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर दरभंगा और मधुबनी जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों की ओर से की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा बारी-बारी से अपर मुख्य सचिव ने तलब किया।
उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं को चिन्हित कर शराब धंधे से अर्जित की गई संपत्ति की जब्ती प्रस्ताव भेजें ताकि उनकी कमर तोड़ी जा सके साथ ही उन्होंने शराब मामलों में दुबारा पकड़े जाने वालों पर सीसीए लगाने का भी निर्देश दिया।अपर मुख्य सचिव ने दोनों जिले के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध अद्यतन की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दोनों जिले के पुलिस अधिकारियों की ओर से भी इस दिशा में की गई कार्रवाई का ब्यौरा तलब किया। अपर मुख्य सचिव ने आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी से भी विस्तृत जानकारी लेते हुए शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया।
बैठक में जयनगर, फुलपरास, बेनीपट्टी, दरभंगा सदर के एसडीएम,डीएसपी, मद्य निषेध विभाग के अधिकारी, एएल टीएफ से जुड़े पुलिस अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।अपर मुख्य सचिव ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर बार्डर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया।
साथ ही शराब पीने वालों को जुर्माने के बजाय सजा दिलाने पर जोर देने का निर्देश दिया ।अपर मुख्य सचिव ने शराब कारोबारियों को चिन्हित कर उस पर नकेल कसने और सूची बनाकर नियमित तौर पर थाना में हाजिर करवाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर एडीएम मधुबनी अवधेश राम,एसडीएम जयनगर बेबी कुमारी, डीएसपी विप्लव कुमार, एसडीएम मधुबनी अश्विनी कुमार, डीएसपी सदर राजीव कुमार ,एसडीएम बेनीपट्टी अशोक कुमार मंडल, डीएसपी अरूण कुमार सिंह,एसडीएम फुलपरास,अभिषेक कुमार, डीएसपी प्रभात शर्मा, झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष आनंद, बेनीपुर, दरभंगा सदर, एसडीएम बिरौल, एक्साइज सुपरिटेंडेंट मधुबनी गणेश प्रसाद, दरभंगा ओम प्रकाश, मधुबनी इंस्पेक्टर विजय सिद्धार्थ, भानु प्रताप, दुर्गेश कुमार, दरभंगा एक्साइज इंस्पेक्टर प्रमोद मंडल, शंभु मिश्रा, सिद्धेश्वर लाल, एसआई पूजा गुप्ता, राजिता कुमारी,राजकमल,सुनील कुमार, दोनों जिले के जिला कारा अधीक्षक समेत एंटीलीकर टास्क फोर्स के प्रभारी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।अपर मुख्य सचिव के जयनगर आगमन को लेकर दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा।
You must be logged in to post a comment.