मधुबनी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। मामला पंडौल से जुड़ा है। यहां सकरी-पंडौल मुख्य मार्ग पर भीषण हादसा हुआ है। हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
इससे एक बाइक सवार युवक भवानीपुर पंचायत के सरपंच रंजीत मंडल के भतीजा 24 वर्षीय अजय कुमार मंडल की मौत हो गई है। वहीं, दूसरे ललित मंडल की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सकरी-मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वहीं, मार्ग पर वाहनों के फंसने से अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार सकरी गए थे। परिजनों के अनुसार, दोनों सकरी बाजार किसी बच्चे को दिखाने के लिए चिकित्सक के पास नंबर लगाने गए थे। इसी दौरान डॉक्टर के पास नंबर लगाकर दोनों बाइक से घर वापस आ रहे थे।
इसी दौरान सकरी-पंडौल मुख्य मार्ग सकरी यादव टोला में तेज गति से जा रहे अनियंत्रित हाईवा ट्रक की चपेट में आने से अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार ललित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ललित को डीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सकरी-पंडौल मुख्य मार्ग सकरी यादव टोला में तेज गति से जा रहे अनियंत्रित हाईवा ट्रक की चपेट में आने के दौरान ठीक उसी समय सामने से आ रही गाड़ियों में से एक बस हाइवा को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार अजय के पीछे से एक मैजिक भी आ रही थी। इससे वह उसकी चपेट में आ गया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने सकरी-मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कर जाम हटाया। हालांकि, लोग वहां डटे ही रहे।