मधुबनी। जिले के रहिका थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमे एक महिला की मौत हो गई और एक महिला को डीएमसीएच रेफर किया गया । (One dead more than half a dozen injured in an accident on Darbhanga Jayanagar National Highway) वहीं अन्य की चिकित्सा सदर अस्पताल में की गई ।
घटना रहिका थाना क्षेत्र के पोखरौनी गांव में एनएच 105 पर घटित हुई। घटना के बारे में बताया जाता है कि दोपहर में एक तेज रफ्तार पीकअप ने कपिलेश्वर मंदिर से पूजा कर जयनगर के जोगिया गांव स्थित घर लौट रहे एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो में बैठे दर्जन भर लोग जख्मी हो गए ।
घायलों में सिवानी कुमारी की मौत हॉस्पिटल लाने के दौरान हो गई । ( One dead more than half a dozen injured in an accident on Darbhanga Jayanagar National Highway) बिट्टू कुमारी ,विभा सिंह लक्ष्मी कुमारी सहित दर्जनों घायलों की चिकित्सा सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया , जिसमे लक्ष्मी कुमारी की स्थिति गंभीर देख उसे चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया । अन्य घायल इलाज कराकर घर चले गए ।