back to top
28 दिसम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News| देखें VIDEO | Jhanjharpur Junction से Laukha Bazar तक दो सवारी गाड़ियों का परिचालन September से हो जाएगा शुरू, देखें VIDEO |

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| देखें VIDEO | Jhanjharpur Junction से Laukha Bazar तक दो सवारी गाड़ियों का परिचालन September से हो जाएगा शुरू| मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव सोमवार को झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड के सर्व प्रथम लौकहा रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। देखें VIDEO |

सीटिंग अरेंजमेंट एवं स्टेशन निर्माण को लेकर रेलवे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। सवारी गाड़ियों के आगामी सितंबर माह तक शीघ्र परिचालन की बात कही। श्री श्रीवास्तव इससे पहले दो बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन से यहां पहुंचे थे। कहा,आगामी सितंबर तक झंझारपुर जंक्शन से लौकहा बाजार तक दो सवारी गाड़ियों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। मधुबनी ब्यूरो रिपोर्ट।

Madhubani News| मंडल रेल प्रबंधक ने वाचस्पतिनगर से लौकहा बाजार स्टेशन तक

जहां, मंडल रेल प्रबंधक ने वाचस्पतिनगर से लौकहा बाजार स्टेशन तक रेलवे ट्रैक एवं स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के दर्जन भर अधिकारी थे। लौकहा बार्डर पहुंच साधनों के आयात निर्यात को लेकर लोगों से जानकारी ली। सवारी गाड़ियों के आगामी सितंबर माह तक शीघ्र परिचालन की बात कही।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में बड़ा कांड, ससुराल से 1.5 KM दूर मिली युवक की लाश, 2 शादियों की केमिस्ट्री बनी ' मिस्त्री '?

Madhubani News| मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव सोमवार को झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड

खुटौना, देशज टाइम्स संवाददाता के अनुसार, मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव सोमवार को झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड में दो बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन से पहुंचे जहां उन्होंने सर्व प्रथम लौकहा रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया।

सीटिंग अरेंजमेंट एवं स्टेशन निर्माण को लेकर रेलवे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम की ओर से वाचस्पतिनगर से लौकहा बाजार स्टेशन तक के रेलवे ट्रैक एवं स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। जहां उनके साथ समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन कार्डिनेशन संजय कुमार, डिप्टी सी/कंस्ट्रक्शन/एसपीजे-4 मंटू कुमार उनके साथ शामिल थे।

Madhubani News| वाचस्पतिनगर से लौकहा बाजार रेलखंड की दूरी 23 किमी के बीच

वाचस्पतिनगर से लौकहा बाजार रेलखंड की दूरी 23 किमी के बीच आने वाले स्टेशनों के अलावा सिगनलिंग, ट्रैक, पुल-पुलियों एवं अन्य संरचनाओं का रुक-रुक कर निरीक्षण किया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने संवाददाता राशिद रजा को जानकारी देते हुए बताया

कि आगामी माह सितम्बर तक झंझारपुर जंक्शन से लौकहा बाजार तक दो सवारी गाड़ियों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। हालांकि दो बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन को देखने के लिए लोगों का रेलवे स्टेशन पर जमावड़ा लग गया। भारत-नेपाल सीमा से सटे लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन से साधनों के आयात और निर्यात को लेकर व्यापारियों से जानकारी ली।

Madhubani News| बॉर्डर के मौजूदा हालात,रेलवे के राजस्व को लेकर जानकारी हासिल

इस मौके पर स्थानीय पत्रकार संजय शौर्या तथा राशिद रजा के आग्रह पर सड़क मार्ग होते हुए भारत-नेपाल सीमा के लौकहा बार्डर स्थित स्तंभ संख्या 246 के समीप पहुंचे।

जहां, एसएसबी चेकपोस्ट पर लौकहा एसएसबी के इंचार्ज अफसर खान, कस्टम विभाग के अधिकारी प्रभु नारायण ठाकुर समेत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गौरी शंकर शारदा, नारायण कलंत्री, अजय गुप्ता,फिरोज आलम आदि से बॉर्डर के मौजूदा हालात एवं रेलवे के राजस्व को लेकर जानकारी हासिल की।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें