फोटो: सीसीटीवी में कैद डकैती की वारदात
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो प्रमुख। खजौली थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव के कपड़ा व किराना व्यवसायी सुमन गुप्ता के घर में बीती देर रात्रि 12 बजे में डकैतों ने धावा बोलकर तीन लाख रुपए व दो भर सोना लूट कर चलते बने। डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
वहीं डकैतों की संख्या तकरीबन दर्जन से ज्यादा थी।डकैती की घटना की जानकारी होने पर स्कोर्पियो से पहुंचे गृहस्वामी के परिजनों पर बम फेंका जिससे गाड़ी का शीशा भी टूट गया । इस दौरान डकैतों ने तीन लाख नगद व दो भर सोने की लूट की।
ग्रामीणों के जागने व विरोध करता देख डकैतों ने चार बम विस्फोट करते हुए तकरीबन आधा दर्जन हवाई फायरिंग भी की।वहीं डकैतों से बचते हुए घर के सदस्य जान बचाने के लिए अपने छत से दूसरे के आंगन में कूद गए जिससे दंपती घायल हो गए।
वहीं घटना की सूचना पर सदर डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में खजौली, कलुआही, जयनगर और राजनगर थाना पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से कई जगहों पर छापेमारी में जुटी है।