
मधुबनी, देशज टाइम्स। पंडौल में एक बड़ा हादसा हुआ है। दो युवको को वाहन ने कुचल दिया। इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा दरभंगा के मुरिया ओपी क्षेत्र में एनएच 57 पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सकरी थाना क्षेत्र के चंदा टोला के जिलानी मसाला दुकानदार के छोटा पुत्र मो. शमशाद अपने रिश्तेदार मो. अंबर के साथ छठ देखने दरभंगा जिला के मुरिया ओपी के पास गया था। वह घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़ा था। तभी दरभंगा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मार दी।
ठोकर लगते ही 14 वर्षीय मो. शमशाद सड़क पर गिर गया। वहीं अंबर सड़क किनारे जा गिरा। इस दौरान एनएच पर गिरे शमशाद को कई अन्य गाड़ी भी रौंदते हुए गुजर गयी। जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक शमशाद की मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सकरी भेजा गया।
वहीं शव को दरभंगा के मुरिया ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए देर रात दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया। जहां रात में ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।