मुख्य बातें
एसडीएम की अध्यक्षता में शाहपुर में “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन
फोटो: बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत में कैंप में मौजूद एसडीएम, बीडीओ व अन्य
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। जिलाधिकारी के निर्देश पर बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत में एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर कर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी और कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।
कैंप में नल जल, नली गली, पीएम आवास योजना, शौचालय, सामाजिक सुरक्षा, विधालय, राशन एवं अतिक्रमण संबंधी दर्जनों परिवादों की सुनवाई की गयी। साथ ही जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की गयी। इसके अलावा अन्य विभागों से जुड़े दर्जनों मामलों की सुनवाई भी गयी।
साथ ही शाहपुर गांव स्थित महादलित टोल में स्थलीय निरीक्षण भी किया। एसडीएम अशोक कुमार मंडल व बीडीओ रवि रंजन सहित अन्य अधिकारियों को स्थानीय निवासी ललित कुमार सिंह ने बताया कि महादलित टोले में सड़क है लेकिन नाला नही रहने के कारण अक्सर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है और पानी के सड़ांध से न केवल स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार कर देता है बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराता रहता है।
जलजमाव रहने और शौचालय की व्यवस्था नही रहने के कारण लोगों को शौच के बाहर आवाजाही करने में भी भारी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से बुनियादी विद्यालय परिसर शराबी,जुआरियों और नशेड़ियों के अड्डे में तब्दील होने के कारण शैक्षणिक वातावरण प्रभावित होने की शिकायत की।
अधिकारियों ने शाहपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय की भी जांच की, जहां उच्च विद्यालय में नामांकित छात्र -छात्राओं की अपेक्षा बेहद ही कम उपस्थिति पाई गई, जिसको लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश शिक्षकों को दिया।
इस अवसर पर संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों ने बताया कि सुनवाई, कार्रवाई और निष्पादन से संबंधित रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी।
मौके पर राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, बीइओ अरविंद कुमार, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, बीएओ सुदर्शन सिंह, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार राय, मुखिया मंजू देवी, उपमुखिया धीरेंद्र झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कमल बैठा, दीपक कुमार झा मंटू, विकास मित्र निरसी कुमारी, दीनानाथ झा, शिवजी राम व वार्ड सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।