back to top
14 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News| Basopatti News| भीषण गर्मी, 3 दिनों से बिजली खराब, बिलबिलाए लोग, उतरे बासोपट्टी-कलुआही सड़क पर, कहा-ट्रांसफार्मर खराब है कब सुनिएगा सरकार, किया सड़क जाम, टायर जलाईं, नारेबाजी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes

सैकड़ों बिजली उपभोक्ता आज सड़क पर उतर गए। बिजली विभाग सुन नहीं रही है। कहां तो तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की बात होती है। यहां, भीषण गर्मी में बिजली विभाग बेपरवाह बना है। उपभोक्ताओं ने कहा, तीन दोनों से ट्रांसफार्मर खराब है। मगर, विभाग सुनता ही नहीं है। भीषण गर्मी में हाल बुरा है। अधिकारियों को गुहार लगाकर थक चुके हैं।"

spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News| Basopatti News| भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। वहीं, तीन दिनों से बिजली खराब है। विभाग को कोई परवाह नहीं। ऐसे में, गुस्साए लोग बिलबिला उठे। सोमवार को बिजली विभाग की करतूत से नाराज लोगों ने बासोपट्टी-कलुआही सड़क पर उतरकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा-ट्रांसफार्मर खराब है कब सुनिएगा सरकार। तस्वीर : मनमोहन चौक पर नारेबाजी करते ग्रामीण : देशज टाइम्स।

Madhubani News| Basopatti News| सड़क जाम करते लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला यातायात बाधित कर दिया।

विरोध में सड़क जाम करते हुए लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया। बिजली उपभोक्ताओं का आक्रोश मनमोहन चौक पर गूंज रहा था। सड़क जाम के साथ नारेबाजी, टायर जलाकर विभाग को आगाह करते आक्रोशित लोगों ने साफ शब्दों में कहा, अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे। वहीं, विरोध में घंटों बासोपट्टी-कलुआही मुख्य सड़क जाम रहने से यातायात बाधित रहा।

Madhubani News| Basopatti News| मनमोहन चौक के निकट आक्रोशित सैंकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने

बासोपट्टी प्रखंड के बासोपट्टी-कलुआही मुख्य सड़क पर मनमोहन चौक के निकट आक्रोशित सैंकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को टायर जला सड़क जामकर नारेबाजी की। कई घंटों तक मुख्य सड़क जाम रहने के कारण यातायात प्रभावित रहा।आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि विद्युत ट्रांसफर्मर खराब रहने के कारण तीन दिनों से बिजली नहीं है।

Madhubani News| Basopatti News| बिजली संबंधी शिकायत कोई सुनता ही नहीं, ग्रामीण विवश हैं।

इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारी से कई बार की जा चुकी है। बावजूद अभी तक कोई पहल नही की गयी है। खराब हालत में पड़े विद्युत ट्रांसफर्मर को अविलंब बदलने की मांग को लेकर वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई। कई ग्रामीणों ने बताया कि बिजली संबंधित शिकायत की सुधि नहीं लिए जाने से ग्रामीण विवश हैं।

Madhubani News| Basopatti News| विभागीय स्थानीय अधिकारियों की मनमानी चरम पर है

तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण भीषण गर्मी में बच्चे एवं बुजुर्ग अधिक परेशान हैं।इससे पूर्व भी कई बार ग्रामीण समस्या के निराकरण के लिए आग्रह कर चुके हैं। फिर भी समस्या की अनदेखी करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। विभागीय स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई ग्रामीणों ने बताया कि सुदूर देहात ग्रामीणों क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली नहीं मिल रही है।

Madhubani News| Basopatti News| सरकारी दावा की खुल गई पोल…बिजली गुल, परेशानी फुल

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार स्थानीय अधिकारी एवं विद्युत कर्मियों से गुहार लगाई जा चुकी है। परंतु, समस्या जस की तस है। कई ग्रामीणों ने बताया कि सरकार एक तरफ दावा कर रही है कि विद्युत सेवा बेहतर दिया जायेगा तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सरकार की पोल खोल रही है।

Madhubani News| Basopatti News| बिजली की कम आपूर्ति, बिल भेजा जा रहा पूरा, अड़े रहे उपभोक्ता

ग्रामीणों ने कहा कि एक तो बिजली कम आपूर्ति हो रही है। दूसरी ओर बिल भी अधिक आ रहा है।बिजली खपत के हिसाब से बिजली बिल नही आने की ग्रामीणों ने शिकायत की है।इधर कई घंटों तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलवाने की मांग कर रहे थे।

Madhubani News| Basopatti News| बिजली के जेई ओमप्रकाश अकेला ने आरोप को बताया निराधार

इस संबंध में बिजली जेई ओमप्रकाश अकेला ने आरोप निराधार बताते हुए कहा कि जैसे ही विद्युत ट्रांसफर्मर के खराब होने की सूचना मिली।त्वरित समस्या के समाधान का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जायेगा। समाचार प्रेषण तक अधिकारियों की ओर से आक्रोशित लोगों को समझा -बुझाकर सड़क जाम हटाने की पहल की जा रही थी।

जरूर पढ़ें

6 बच्चों की मां की दर्दनाक मौत! Darbhaga के बिरौल में प्रसव के बाद मौत

6 बच्चों की मां की मौत ने मचा दी हलचल! डिलीवरी के बाद रास्ते...

Darbhanga SSP Jagunath Reddy उतरे सड़क पर, अवैध शराब, हथियार, ड्रग्स की तस्करी पर बड़ा वार –

दरभंगा, देशज टाइम्स (DeshajTimes)। जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए...

Darbhanga में पानी संकट का चुटकी में निदान…DM Kaushal Kumar का हाई अलर्ट, 24 घंटे में टूटे चापाकलों की मरम्मत और टैंकर से पानी!

दरभंगा में जल संकट पर प्रशासन एक्शन में! डीएम कौशल कुमार ने दिए सख्त...

जाले रतनपुर सहलेश स्थान के पास भीषण हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर! दो युवकों की हालत नाजुक

Key Highlights):रविवार शाम जाले में मौत से जंग लड़ते दिखे दो युवक –अर्जुन और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें