back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani News| Benipatti News| सोईली पुल SH पर Pickup ने बाइक सवार अतीक को कुचला,Darbhanga Refer

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Benipatti News| सोईली पुल SH पर Pickup ने बाइक सवार अतीक को कुचल दिया। हादसा, रविवार को उस दौरान हुआ जब अतीक बाइक से बनकट्टा किसी काम से (Pickup crushes bike rider on Madhubani Soili bridge, Darbhanga Refer) आया था। वहीं से लौटने के दौरान सोईली के निकट एसएच पर पिकअप वैन ने ठोकर मार दी। फिलहाल अतीक की हालत गंभीर है। Darbhanga Refer कर दिया गया है।

Madhubani News| Benipatti News| सोईली के समीप स्टेट हाइवे-52 पर हादसा

जानकारी के अनुसार, बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के सोईली के समीप स्टेट हाइवे-52 पर पिकअप वैन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी है। जिसके कारण बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घायल बाइक सवार की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ही गंगुली पंचायत के अंधरी गांव के मो. जमशेद के 19 वर्षीय पुत्र मो.अतीक के रूप में की गई है।

Madhubani News| Benipatti News| तत्काल हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई, फिर

जानकारी के अनुसार, अतीक अपने बाइक से बनकट्टा किसी काम से आया था। काम संपन्न करने के बाद अतीक बाइक से सोईली की ओर घूमने के लिए निकल गया, इसी दौरान सोईली के निकट एसएच पर पिकअप वैन ने ठोकर मार दी। दुर्घटना की भनक लगते ही आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। जहां आनन-फानन में घायल को वाहन में लादकर इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया है।

Madhubani News| Benipatti News| स्थानीय लोगों ने चालक समेत पिकअप वैन को पकड़ा

इधर, सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगों ने चालक सहित पिकअप वैन को पकड़ लिया है। वहीं घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस स्थल पर पहुंच पिकअप वैन और बाइक जप्त कर थाने में लाकर लगा दी है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में DJ बजाओगे तो मारे जाओगे? पीट-पीट कर ' हत्या '
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें