झंझारपुर, मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर लोहना पंचायत (मधुबनी) में आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर सराहना की। उन्होंने बिहार को देश का पहला राज्य बताया जिसने महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण देकर सच्चे सामाजिक न्याय की नींव रखी।
“नीतीश कुमार की खुले मंच से सराहना, मैं नीतीश जी का अभिनंदन करता हूं…” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“मैं नीतीश जी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर लोकतंत्र को मजबूत किया। आज दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े समाज की बहन-बेटियां गांव की सरकार का हिस्सा बनकर सेवा दे रही हैं। यही सामाजिक भागीदारी है।”
उन्होंने इसे लोकतंत्र की सच्ची भागीदारी करार दिया और कहा कि इससे ही लोकतंत्र मजबूत होता है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagramलोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण
पीएम मोदी ने बताया कि देशभर में लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाला कानून बनाया गया है, जिससे सभी राज्यों की बहन-बेटियों को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
महिलाओं को 33% आरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर
पीएम मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाले कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इसका लाभ हर राज्य की बहनों को मिलेगा।
बिहार की जीविका दीदियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जीवन बदला है और आज देशभर में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।
930 करोड़ की आर्थिक मदद – स्व-सहायता समूहों को नई उड़ान
पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम में 2 लाख स्वयं सहायता समूहों को 930 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता जारी की।
यह सहायता स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी।
ग्रामीण भारत के विकास का लेखा-जोखा
बीते 10 वर्षों में पंचायतों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड दिया गया।
इस फंड से गांवों में घर, सड़क, गैस, पानी, शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाएं पहुंचीं, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़े।
13,480 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी ने आज 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इसके साथ ही उन्होंने नमो भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन, और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 15 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, तथा 10 लाख लाभार्थियों को किस्त राशि जारी की।