Madhubani News|Khutauna News| स्कूल की दीवार फांद भागे छात्र को पुलिस ने ढ़ूंढ निकाला| जहां, चाहरदीवारी फांदकर 13 वर्षीय 7 वीं (Police found the student who jumped over the wall of Madhubani school and ran away) कक्षा के छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Madhubani News|Khutauna News| जयनगर रेलवे स्टेशन से सही सलामत बरामद
खुटौना थाना क्षेत्र के एक आवासीय पाठशाला में रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहे एक 13 वर्षीय छात्र बीते 28 जून को चाहरदीवारी फांदकर भाग गया और लापता था। पुलिस की ओर से जयनगर रेलवे स्टेशन से सही सलामत बरामद कर लिया गया। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उसका बयान दर्ज किया गया। बच्चे को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर, क्या हुआ था छह दिन पहले, जहां..
Madhubani News|Khutauna News| यह है पूरी कहानी जब घर में मचा था कोहराम
Madhubani News|Khutauna News| स्कूल की दीवार फांद भागा छात्र, 6 दिन से लापता| जहां, स्कूल से दीवार फांद भागा तेरह वर्षीय छात्र अभिषेक छह दिनों से लापता है। स्वजनों ने थाने में आवेदन देकर बरामदगी की (Madhubani student jumped over the school wall and ran away, missing for 6 days) गुहार लगाई है। हालांकि, बीते माह 28 जून को विद्यालय की दीवार फांदकर भागे दो छात्रों में से एक सकुशल घर लौट आया है। लेकिन, दूसरा अबतक लापता है।
Madhubani News|Khutauna News| झांझपट्टी के एसपीएस पाठशाला से
जानकारी के अनुसार, खुटौना थाना क्षेत्र के झांझपट्टी स्थित एसपीएस पाठशाला विद्यालय से बीते माह 28 जून को विद्यालय की दीवार फांदकर भागे दो छात्रों में से एक छात्र लगभग छः दिनों से लापता है। इसको लेकर स्वजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है।
Madhubani News|Khutauna News| अभिषेक कुमार निजी विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था
स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमाननगर वार्ड सात निवासी स्व. सत्यनारायण साह की पत्नी सीता देवी ने आवेदन में बताया कि उसका पोता अभिषेक कुमार निजी विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। परंतु बीते 28 जून की अहले सुबह चार बजे उसी विद्यालय में पढ़ रहे सिकटीयाही निवासी अजय महतो के 15 वर्षीय पुत्र गंगा राम के साथ दीवार फांदकर भाग गया।
Madhubani News|Khutauna News| घर में मचा कोहराम
15 वर्षीय गंगा राम तो घर पहुंच गया किंतु 13 वर्षीय अभिषेक लापता है। इसकी अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगी। स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही अपने स्तर से सगे सम्बन्धियों के यहां खोजबीन कर रहे हैं। स्वजनों की आस अब दम तोड़ती दिखाई दे रही है और अनहोनी की आशंका को सोचकर स्वजन बेहोश हो जाते हैं। फिलहाल स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।