Madhubani (खुटौना) News | खुटौना थाना में दर्ज पुराने मामले में फरार एक वारंटी के घर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पां किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे पैसे की चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें कांड संख्या 159/17 और 22/18 के फरार आरोपित कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र के नयाटोला गांव निवासी कन्हैया यादव के पुत्र चंदन यादव के घर पुलिस ने गुरुवार को रौतारा थाना पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती का इश्तेहार डुगडुगी बजाकर चस्पां किया।
मामले का विवरण –
बताते चलें कि 7 साल पूर्व इस मामले के सभी नामजद आरोपितों में एक आरोपित ने आत्मसमर्पण नहीं किया था। इस संबंध में कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बावजूद वह लगातार फरार चल रहा है।
आदेश और कार्रवाई –
आखिरकार, माननीय न्यायालय के अल्का राय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी झंझारपुर ने आदेश दिया कि वह 30 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करें।