
Madhubani News| Andhrathadi News| महरैल स्टेशन के पास रेलवे की जमींन को कराया अतिक्रण मुक्त| जहां, महरैल स्टेशन के आसपास की (Railway land near Maharail station of Andhrathadi freed from encroachment) अतिक्रमित भूमि को प्रशासन ने शुक्रवार को खाली करवाया। यह रेलवे की भूमि अतिक्रमित थी।
Madhubani News| Andhrathadi News| घर, दुकान और अन्य ढांचों को किया ध्वस्त
अंधराठाढ़ी से मधुबनी ब्यूरो के अनुसार, प्रशासन ने शुक्रवार को प्रखंड के महरैल रेलवे स्टेशन के आसपास भूमि अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया। प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी , मनरेगा आलोक रंजन इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने रुद्रपुर थाना पुलिस बल की मदद से अभियान के दौरान महरैल रेलवे स्टेशन के निकट अतिक्रमित रेलवे भूमि पर अवैध रूप से बनाये गए घर, दुकान और अन्य ढांचों को ध्वस्त करते हुए उसे खाली करवा दिया गया। रूद्रपुर थानाध्यक्षा आयशा कुमारी ने बताया कि मध्य पूर्व रेल मंडल समस्तीपुर कार्यालय से इस बाबत निर्देश मिला था।