Railway News: दीपावली-छठ पर्व पर Darbhanga, Madhubani, Samastipur पहुंचना हुआ आसान, आइए घर, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें।
जानकारी के अनुसार,रेलवे ने पर्वों को (Railways will run special trains on Diwali-Chhath festival) ध्यान में रखते हुए खासी तैयारी की है। इसके तहत दिल्ली से बरौनी और जयनगर के लिए भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
इसमें, गाड़ी संख्या 04052/04051 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल – गाड़ी सं. 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 01 एवं 04 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.48 बजे बक्सर 05.48 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा, 10.30 बजे बरौनी, 12.05 समस्तीपुर, 13.20 बजे दरभंगा रूकते हुए 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को जयनगर से 18.00 बजे खुलकर 20.15 बजे दरभंगा, 21.45 बजे समस्तीपुर, 23.00 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना जं., 03.15 बजे आरा, 04.30 बजे बक्सर, 05.30 बजे पंहुंचे।
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 08.25 बजे प्रयागराज एवं 11.30 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04-04 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।







