मधुबनी, देशज टाइम्स। स्थानीय मंडलकारा रामपट्टी में बंद कैदी बेगूसराय के रहने वाले रवि कुमार दास की मौत हो गई है। बंदी अस्पताल में रवि दास की लाश पांच घंटे तक वहीं पड़ी रही। स्व. रामदेव प्रसाद के पुत्र रवि की गिरफ्तारी जयनगर में हुई थी। उसके पास से शराब बरामद हुआ था। इस मामले में दरभंगा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर के अमित साह की भी गिरफ्तारी हुई थी। तभी से दोनों मंडल कारा में बंद थे। फिलहाल मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, अचानक से रवि की तबीयत बिगड़ गई। वहां के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। शाम करीब तीन बजे पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया।
अधिकारियों के अनुसार बुधवार की सुबह करीब नौ बजे उसे अस्पताल में लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सदर अस्पताल में फॉरमेलिटि पूरी करने में करीब तीन बजे गए। तब तक कैदी की लाश इमरजेंसी के बाहर स्ट्रेचर पर रखी रही। दिन के करीब तीन बजे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टर, जेलर और थाना प्रभारी भी पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद रहे।