back to top
21 जुलाई, 2024
spot_img

देशज टाइम्स की खबर पर यूपी पुलिस और पीड़िता ने लगाई मुहर…कहा हां, गैंगरेप भी हुई, मुझे बेचने की भी थी साजिश…कई आरोपी आए सामने, पुलिस कर रही नाम बताने से परहेज

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

जयनगर, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो।  उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के नाबालिग लड़की की खरीद-फरोख्त मामले में गुरुवार को नया खुलासा हुआ है। देशज टाइम्स ने आज सुबह-सुबह ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया था। इसमें मधुबनी ब्यूरो प्रमुख समीर कुमार मिश्रा और जयनगर के संवाददाता लकी राऊत ने पूरे मामले को पुलिस के सामने रखकर उसे झकझोर दिया। पढ़िए अब यूपी से क्या आ रही इस मामले में खबर

पीड़ित नाबालिग लड़की ने न्यायालय में धारा 164 के बयान में गैंग रेप की पुष्टि की है। साथ ही तीन चार अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा भी किया है। यूपी के मऊ जिले के कोतवाली थाना प्रभारी ने मोबाइल पर बताया कि जयनगर से बरामद नाबालिग लड़की को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जहां धारा 164 में पीड़ित लड़की ने गैंग रेप के घटना की पुष्टि न्यायाधीश के समक्ष की है। बता दें कि पीड़िता के परिजन कुछ दिन पूर्व मऊ जिले के कोतवाली थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में यूपी पुलिस तीन चार दिन पहले जयनगर पहुंची थी।

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव व सोनू देवी को गिरफ्तार करके यूपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिक लड़की की मोबाइल लोकेश अलग अलग टावर में आ रहा था। उधर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित लड़की के साथ जयनगर में गैगरेप की घटना हुयी है। बताया कि मेडिकल की प्रक्रिया जारी है।

पीड़िता को जयनगर से यूपी ले जाने के बाद मेडिकल की प्रक्रिया शुरू हुई। बता दें कि युपी के मऊ जिले की एक नाबालिग लड़की पांच छह दिन पूर्व घर से गुस्साए निकल कर ट्रेन के माध्यम से जयनगर पहुंची गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्टेशन पर कुछ समय बिताने के बाद जयनगर स्टेशन के बाहर भटक रही थी।

तभी स्टेशन के निकट अशोक मार्केट का नाइटगार्ड प्रमोद यादव द्वारा उसको बहला फुसलाकर कब्जे में ले लिया गया। जयनगर में ही दो तीन दिन तक रखने के बाद नाइटगार्ड प्रमोद यादव नाबालिग लड़की को मधुबनी बसुआरा की सोनू देवी के हाथ बेच दिया। इधर यूपी पुलिस लड़की को खोजते हुये जयनगर पहुंची थी। थानेदार बीडी राम के नेतृत्व में एसआई सुप्रीया कुमारी, रौशन कुमार समेत अन्य बल के सहयोग से पीड़ित लड़की को बरामद किया। तथा दोनो आरोपी प्रमोद यादव एवं सोनू देवी को गिरफ्तार किया था।

विशेष सूत्रों के अनुसार सोनू देवी अक्सर रात वाली ट्रेन से जयनगर आती थी। उनके पास कुछ लड़कियां रहती थी। नाइट गार्ड से उनका सीधा संपर्क था। अशोक मार्केट, पुराना अस्पताल, रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द उन सभी का ठहराव होती है। जयनगर में गिरफ्तार आरोपी को यूपी पुलिस आईपीएस की धारा 363 व 366 के तहत मामला बनाकर दोनों आरोपितों को यूपी ले गयी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में एक्टिव बाइक चोर गैंग? मिनटों में बाइक हो गई गायब, CCTV फुटेज खंगाल रही Police

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पुरानी बाजार सब्जी मंडी...

Darbhanga में हैवानियत! अवैध धंधे का विरोध करने पर घर में घुसकर बेरहमी से पीटा… महिलाओं को भी नहीं बख्शा, जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | दरभंगा जिला अंतर्गत कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी...

वो आख़िरी कॉल…प्यार या पहेली? – कमरे में मौत, मोबाइल में मोहब्बत, बुझ गईं दो जिंदगियां, Madhubani से Darbhanga के सिमरी तक फैली मातमी...

दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी पंचायत वार्ड संख्या 6 से एक दिल दहला...

राम की पगडंडी पर अब सीता की छाया, 882 करोड़ की श्रद्धा – पुनौराधाम में बन रहा है आस्था का अगला तीर्थ! 8 अगस्त...

राम की पगडंडी पर अब सीता की छाया, 882 करोड़ की श्रद्धा – पुनौराधाम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें