हरलाखी (मधुबनी), देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। बिहार पुलिस के रिटायर्ड दरोगा अरुण कुमार पांडेय के साथ मारपीट और रुपये भरे बैग की लूट का मामला सामने आया है।
📌 4 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
इस संबंध में फुलहर गांव के चार नामजद लोगों सहित 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
📌 क्या है पूरा मामला?
🔹 घटना 22 फरवरी की है, जब शादी समारोह से लौटते समय एनएच 227 पर फुलहर नचारी चौक के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर एक महिला को टक्कर मार दिया।
🔹 इसके बाद रामबरन कामती, ललन कामती, राहुल कामती और जोगी मुखिया उर्फ शांतिपुर वाला सहित 40-50 अज्ञात लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
🔹 आरोप है कि गाड़ी में बैठे अंकित कुमार को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और DMCH में भर्ती हैं।
🔹 कार में मौजूद नरेंद्र पांडेय से लगभग 2.5 लाख रुपये नकद और 4 लाख के गहने से भरा बैग छीन लिया गया।
🔹 वीडियो फुटेज में घटना के स्पष्ट सबूत मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस जांच में शामिल कर रही है।
📌 पुलिस की कार्रवाई
👉 हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
👉 वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
👉 उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।