
बेनीपट्टी ब्लॉक रोड लूट कांड में शिक्षक दंपती से लूट का सनसनीखेज खुलासा –शिक्षक दंपती से 3 लाख की लूट में पुलिस ने 48 घंटे में 2.90 लाख बरामद किए! कटिहार का कुख्यात ‘कोढा गैंग’ निकला मास्टरमाइंड – 48 घंटे में पुलिस की बड़ी सफलता। देखें VIDEO@मधुबनी देशज टाइम्स।
बेनीपट्टी पुलिस ने कोढा गैंग की कमर तोड़ी
पुलिस ने SIT टीम बनाकर किया बड़ा खुलासा, 48 घंटे में पैसों संग अपराधियों को दबोचा। लूट कांड में चौंकाने वाला मोड़ – CCTV और टेक्निकल रिसर्च से खुला पूरा राज़। 3 लाख की लूट में 2.90 लाख बरामद! बेनीपट्टी पुलिस ने कोढा गैंग की कमर तोड़ी। देखें VIDEO@मधुबनी देशज टाइम्स।
बेनीपट्टी में शिक्षक दंपती से 3 लाख की लूट का खुलासा, 48 घंटे में 2.90 लाख बरामद
मधुबनी, देशज टाइम्स। बेनीपट्टी ब्लॉक रोड पर शिक्षक दंपती से हुए 3 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट की रकम में से 2 लाख 90 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। देखें VIDEO@मधुबनी देशज टाइम्स।
कटिहार के ‘कोढा गैंग’ का निकला हाथ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि इस घटना को कटिहार के कुख्यात कोढा गैंग ने अंजाम दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुंचकर वादी शिक्षक उदय कुमार से पूछताछ की गई। तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की गई। फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर को तकनीकी शाखा की मदद से मिलाया गया, जिससे उनकी पहचान कोढा गैंग से जुड़ी हुई पाई गई।
SIT टीम ने की कार्रवाई
एसपी मधुबनी के निर्देश पर, एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की।
छापामारी के दौरान आरोपी नागेंद्र कुमार यादव (पिता-रामलाल यादव उर्फ श्यामलाल यादव), साकिन नयाटोल जुड़ावगंज, थाना-कोढा, जिला-कटिहार के आवासीय मकान से ₹2,90,000 नकद बरामद हुआ।
हालांकि मुख्य आरोपी नागेंद्र कुमार यादव फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
एसडीपीओ ने कहा—
एसडीपीओ ने कहा—
हमने घटना के तुरंत बाद तकनीकी जांच शुरू की। अपराधियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस लूटकांड में बरामदगी हो चुकी है और बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।
Highlights)
बेनीपट्टी में शिक्षक दंपति से 3 लाख की लूट। 48 घंटे में पुलिस ने 2.90 लाख बरामद किए। घटना के पीछे कटिहार का कोढा गैंग निकला। SIT की कार्रवाई में बड़ी सफलता, लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार।