Madhubani News|Kaluahi News| आम व्यवसायी से 50 हजार की लूट, मोबाइल भी लेते गए अपराधी| जहां, कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही (Robbery of Rs 50 thousand from businessman in Madhubani) टोल स्थित आम के बगीचे में तीन से अधिक अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। तत्काल पुलिस की त्वरित कार्रवाई तेज हो हुई। जहां, सभी गिरफ्तार….
Madhubani News|Kaluahi News| कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल में
कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल में बीती रात आम के बगीचे में आम व्यवसायी से अपराधियों ने 50 हजार नकद एवं एक एंड्राइड मोबाइल चाकू के नोक पर लूट लिया।थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया यह घटना रविवार रात्रि दस बजे की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मो.नजीर दरियापुर थाना नयागांव बेगूसराय जिले का रहने वाला है जो आम का व्यवसाय करता है।
Madhubani News|Kaluahi News| पीड़ित मो .नजीर ने इसकी सूचना दूरभाष से थानाध्यक्ष सपन कुमार को दी।
कलुआही में हरिपुर मजरही टोल में आम का बगीचा खरीदकर वो बगीचे में ही रहता है। रविवार की रात्रि करीब दस बजे तीन चार अज्ञात अपराधियों ने आम के बगीचे में जाकर मो.नजीर को चाकू दिखाकर 50 हजार नकद एवं एक एंड्राइड मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित मो .नजीर ने इसकी सूचना दूरभाष से थानाध्यक्ष सपन कुमार को दी।
Madhubani News|Kaluahi News| तत्काल बड़ी गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बगीचा पहुंचकर आम व्यवसायी से घटना के बाबत पूछताछ की। इसके बाद छापेमारी कर घटनास्थल के बगल में ही एक प्लांट से थाना क्षेत्र के ही हरिपुर मजरही टोल निवासी निवासी कृष्णा चौधरी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
Madhubani News|Kaluahi News| कृष्णा चौधरी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति
थानाध्यक्ष ने बताया कि कृष्णा चौधरी सहित अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि कृष्णा चौधरी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। कलुआही थाने में पीड़ित की ओर से दिये गए आवेदन के बाद एफआरआई करने दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।