back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani News| Jhanjharpur News| विनोद वस्त्रालय के मालिक के घर नकाबपोश डकैतों का तांडव, पति-पत्नी को बनाया बंधक, 16 लाख की डकैती

झंझारपुर। अपराध से कराह रहा है। एक महीने के भीतर चार बड़ी वारदातों ने झंझारपुरवासियों को झंकझोरा ही नहीं है। अंदर से दहशत और खौफ में तोड़ डाला है। जहां, ताजा वारदात, इसी झंझारपुर के खैरा गांव का है। जो, एकबारगी दहल उठा है। नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों का यहां बेखौफ तांडव दिखा। कपड़ा व्यवसायी विनोद वस्त्रालय के मालिक विनोद पंजियार के घर करीब आठ से दस अपराधियों ने बंदूक की नोक पर पति-पत्नी को बंधक बनाकर करीब सोलह लाख की बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसमें, लूटे गए नौ लाख कैश के अलावे सात लाख के जेवरात शामिल हैं। फिलहाल, झंझारपुर की पुलिस जांच में जुटी है।

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Jhanjharpur News| विनोद वस्त्रालय के मालिक विनोद पंजियार के घर नकाबपोश डकैतों ने तांडव मचाया है। पति-पत्नी को बंधक बनाकर 16 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार है। जहां, वारदात झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है। यहां, कपड़ा दुकानदार विनोद वस्त्रालय के मालिक विनोद पंजियार के घर बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने (Robbery worth Rs 16 lakhs at textile businessman’s house in Madhubani) भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

Madhubani News|Jhanjharpur News| 8 से 10 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

8 से 10 की संख्या में आए अपराधी हथियार से लैस थे। नकाबपोश अपराधियों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर 8 लाख 50 हजार रुपये नगद और 10 भरी सोना कीमत 7 लाख रुपये कुल 15 लाख 50 हजार रुपए लूट ले गए। गृहस्वामी ने बताया कि गुरुवार रात के 10 बजे खाना खाकर सोने चले गए।

Madhubani News|Jhanjharpur News| अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा, हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे

रात के 12 बजे अचानक तोड़फोड़ की आवाज आने लगी। जैसे ही छिपकर देखने लगे तो दुकान एवं घर के मेन गेट और अंदर के गेट अंदर आ धमका और लोहे के रॉड से पीटने लगे। अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे। बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर मेरे आंखों के सामने वर्षों की कमाई एक ही रात में लूट ले गए। हम पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।

Madhubani News|Jhanjharpur News| दुकानदार विनोद पंजियार और उनकी पत्नी आशा देवी ने बताया

घटना के बाद दुकानदार विनोद पंजियार और उनकी पत्नी आशा देवी ने बताया कि कुछ अपराधी मैथिली भाषा में बात कर रहे थे। लोकल लोगों का हाथ हो सकता है।दोनों पति पत्नी दहशत में हैं और प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं।घटना के बाद सुबह में भैरवस्थान थाना पुलिस मौके पर मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर में एक महीने के अंदर चार बड़ी घटना ने लोगों को झंकझोरा

झंझारपुर में एक महीने के अंदर चार बड़ी घटना ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया है। सबसे पहले झंझारपुर के सुखेत में हुए चार लोगों का नरसंहार,फिर झंझारपुर गैंगरेप कांड,एक मासूम बच्चे की पीट-पीटकर हत्याकांड के बाद भीषण डकैती की घटना ने पुलिस के समक्ष एक बड़ी चुनौती पैदा कर दी है।।

Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार हर एंगिल से कर रहे तहकीकात

मानो पुलिस का खौफ खत्म हो गया हो। डकैती की घटना की सूचना मिलने पर खैरा गांव पहुंचे झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार घटना की विभिन्न बिंदुओं से तफ्तीश में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि सीएफएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की तलाशी ली जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में DJ बजाओगे तो मारे जाओगे? पीट-पीट कर ' हत्या '
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें