
पुलिस गाड़ी से 2 की मौत और फिर जल उठा मधुबनी! पथराव-हवाई फायरिंग के बीच ASI सस्पेंड।शराब धंधेबाजों की मौत के बाद भड़की भीड़! पुलिस पर पथराव, जवाब में गोलियां चलीं।हाईवे जाम, टायर जले, पुलिस पर हमला।हाईवे जाम, टायर जले।बेकाबू भीड़ ने खदेड़ा पुलिस को! शव उठाने गई टीम पर पथराव, कई घायल। तत्पर,एसपी योगेंद्र कुमार का तत्काल एक्शन…सस्पेंड@मधुबनी देशज टाइम्स।
पुलिस वाहन से शराब तस्करों की मौत पर बवाल: पथराव, आगजनी और हवाई फायरिंग, ASI सस्पेंड
मधुबनी/संवाददाता। बिहार के मधुबनी जिले में डायल 112 पुलिस वाहन की टक्कर से दो शराब तस्करों की मौत के बाद जबरदस्त बवाल मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला, पथराव और सड़क जाम कर विरोध जताया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI चंद्रमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
घटना का पूरा विवरण: पुलिस की गाड़ी से मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत
शनिवार सुबह करीब 5 बजे की यह घटना पिरोखर पंचायत भवन के पास NH-527C की है। 112 मधवापुर की पुलिस गाड़ी ने शराब की खेप लेकर भाग रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी।मौके पर ही राजकिशोर मुखिया की मौत हो गई, जबकि सचिन मुखिया की मौत इलाज के लिए ले जाते समय हो गई।
गांव में भड़का आक्रोश: शव उठाने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, 6 घंटे तक NH जाम
दोनों मृतक सीतामढ़ी जिले के सिंगियाही (पुपरी थाना क्षेत्र) के रहने वाले थे। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर टायर जलाकर 6 घंटे तक रोड जाम कर दिया। भीड़ ने सड़क पर पड़ी शराब की बोतलें भी लूट लीं और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।
पुलिस पर हमला, हवाई फायरिंग से काबू पाया गया हालात पर
शव उठाने गई पुलिस पर हमला किया गया, पुलिसकर्मी घायल हुए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद मौके पर पहुंचे DSP नीरज वर्मा और DSP अमित कुमार, स्थिति का जायजा लिया।
मृतकों के परिजन बोले – दोषियों को सजा दो, मुआवजा दो
परिजनों ने मांग की कि डायल 112 की टीम को तत्काल बर्खास्त किया जाए और मृतकों के परिजनों को न्याय मिले। शव उठाने में बाधा के चलते पोस्टमॉर्टम में भी देरी हुई।
SP का एक्शन – ASI सस्पेंड, जांच का भरोसा
मधुबनी SP योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही पाई गई है। ASI चंद्रमोहन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीर जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।