Madhubani News| Benipatti News| देखें VIDEO| मलहामोड़-उच्चैठ मुख्य पथ पर ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, देखें VIDEO| जहां, बेनीपट्टी में बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा को गोली मार दी। इलाज के दौरान मौत के बाद अपराधियों की तलाश और तहकीकात में पुलिस जुट गई है। जहां, बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मलहामोड़-उच्चैठ मुख्य पथ के बीच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। देखें VIDEO|
Madhubani News| Benipatti News| 28 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा को गोली मार दी
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल ताजा मामला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे 28 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा को गोली मार दी है।
गोली लगने से घायल ग्रामीण चिकित्सक को ग्रामीणों ने बेनीपट्टी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
Madhubani News| Benipatti News| दरभंगा में इलाज के दौरान रात में ही दो ढ़ाई बजे के करीब
दरभंगा में इलाज के दौरान रात में ही दो ढ़ाई बजे के करीब उनकी मृत्यु हो गई। मौत के बाद चिकित्सक के शव का डीएमसीएच में ही पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे मलहामोड़-उच्चैठ मुख्य पथ के बीच से जगत गांव जाने वाली सुनसान सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की देर रात्रि घटना को अंजाम दिया गया है।
Madhubani News| Benipatti News| सुनील कुमार झा के सिर में गोली मारी गई
गोली लगने से घायल 28 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार झा के सिर में गोली मार दी, उनको ग्रामीणों ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। दरभंगा में इलाज के दौरान रात में ही दो ढ़ाई बजे के करीब उनकी मौत हो गई।
Madhubani News| Benipatti News| घटनास्थल से एक अपाची बाइक एवं एक जिंदा गोली बरामद
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटनास्थल से एक अपाची बाइक एवं एक जिंदा गोली बरामद की गई थी।बेनीपट्टी के जगत गांव में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और पुलिस की एफएसएल की टीम ने फोरेंसिक एविडेंस के लिए सेंपल कलेक्ट किया।
Madhubani News| Benipatti News| 4 दिन पूर्व ही 15 जुलाई को दरभंगा में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की
जानकारी के अनुसार, 4 दिन पूर्व ही 15 जुलाई को बगल के जिले दरभंगा में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। साथ ही प्रदेश के मुख्यालय पटना में आज इस मुद्दे को लेकर समीक्षा बैठक रखी है।
ऐसे समय में जनता की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि इसको लेकर सरकार क्या कदम उठाती है, जिससे अपराध नियंत्रण होगा। मौत के बाद ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा के शव का शुक्रवार को डीएमसीएच में ही पोस्टमार्टम किया गया।